Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के नारकोटिक्स सेल ने 3 तस्करों को 1 करोड़ 25 लाख के हेरोईन के साथ किया अरेस्ट।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के नारकोटिक्स सेल ने आज दो अलग-अलग हेरोइन   तस्करों को गिरफ्तार कर 800 ग्राम हेरोइन बरामद की हैं। बरामद की गई हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल बाजार में लगभग एक करोड़ 25 लाख रूपए हैं। गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम रिजवान निवासी गांव आवला, बरेली , उत्तर प्रदेश, गुड्डू खान एंड आफ़ाक़ निवासी ब्लॉक ई-2, नन्द नगरी ,दिल्ली हैं। 

पुलिस के मुताबिक नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज राम मनोहर को सूचना मिली कि रिजवान नाम का शख्स हैं, जोकि नशीला पदार्थ की सप्लाई करने का काम करता हैं। आज नशीला पदार्थ का एक खेप लेकर रिंग रोड के मेटकाफ हॉउस के पास आने वाला हैं। इस गुप्त सूचना को उन्होनें गंभीरता  से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की और उस टीम को रिंग रोड के मेटकाफ हाउस के पास भेज दिया। उनकी टीम ने वहां पहुँच कर नशीला पदार्थ के सप्लाई करने वालों को रंगे हाथों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया।

जैसे वह शख्स आता हुआ दिया और नजदीक पहुंचा तो उनकी टीम ने उसे चारों तरफ से घेर कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से उनकी टीम ने 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।  जिसकी कीमत इंटरनेशनल बाजार में लगभग 75 लाख रूपए हैं। इसी प्रकार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एसआईयू -2 की टीम ने गुड्डू खान व आफाक को 300 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया हैं। बरामद की गई इस हेरोइन की कीमत लगभग 50 लाख रूपए हैं।    

Related posts

हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यरो ने फरीदाबाद नगर निगम के एसई रवि शर्मा को 50000 व क्लर्क को 90000 रिश्वत लेते किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

बुद्धों माता का प्रसाद बता कर मेले में एक शख्स ने नशीला पदार्थ वाली फ्रूटी लोगों को पीला दी, करीब 30 लोग हुए बेहोश, केस दर्ज।

Ajit Sinha

दिल्ली के कुख्यात ठक-ठक गिरोह के एक फरार सदस्य, जो गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के दो मामलों में वांछित था, पकड़ा गया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!