Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

अपराध शाखा-10 ने आज एक ट्रक को गांजा से भरे बोरियों के साथ पकड़ कर दो तस्करों को किया अरेस्ट, कीमत करोड़ों में हैं।   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: अपराध शाखा -सेक्टर -10 ने आज गांजे से भरे एक भरी भरकम ट्रक को पकड़ा हैं जिसमें रखी गई 108 बोरियां बरामद की हैं। इनमें 380 बोरे बिनौल, 70 बोरे गांजा के थे। बरामद की गई गांजा का वजन  2233 किलो 200 ग्राम हैं। जिसकी कीमत बाजार में करोड़ों में हैं। इस मामले में पुलिस दो तस्कर को अरेस्ट किया हैं। ठिकाने पर पहुंचाने के एवज चार लाख रूपए लिए गए थे।


गिरफ्तार किए आरोपितों के नाम भूपेंद्र निवासी गांव सबलपुर, जिला कन्नौज, उत्तर-प्रदेश, उम्र 34 वर्ष और ओम जी, निवासी गाँव आलमपुल, जिला कन्नौज, उत्तर-प्रदेश उम्र 34 वर्ष हैं। ये गांजे का खेप उड़ीसा से हिसार ले जाया जा रहा था पर अपराध शाखा की टीम ने एक गुप्त सूचना आधार पर गाजा बोरियों से भरे ट्रक को पकड़ लिया। दोनों आरोपितों के खिलाफ बिलासपुर थाने में कानून के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया हैं। 

Related posts

फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग से, डिलीवरी देने कर्मचारियों से मारपीट,सामान से भरी गाडी छीन ले गया, 5 लूटेरे पकड़े हैं।

Ajit Sinha

सीएनजी पंप पर सीएनजी भरवाने आए युवक को दबंगों ने पीट- पीट कर दी हत्या।

Ajit Sinha

किन्नर वर्ग के लिए पेंशन स्कीम, प्रति माह 2750 रुपये दे रही हरियाणा सरकार-डीसी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!