Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

सीपी ओ पी सिंह ने 4 क्राइम बांचों के इंचार्जों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर किया प्रोत्साहित,दिया जनवरी -फ़रवरी का टारगेट 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने आज अपने सेक्टर -21 सी स्थित कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में सभी क्राइम ब्रांच के इंचार्जों के मीटिंग की। इस विशेष मीटिंग में बेहतरीन कार्य करने वाले क्राइम ब्रांच -30 इंचार्ज विमल राय, क्राइम ब्रांच,डीएलएफ इंचार्ज अनिल कुमार, क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव इंचार्ज जगमिंद्र व क्राइम ब्रांच-85 के इंचार्ज सुमेर सिंह को श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया हैं। साथ ही जनवरी-फ़रवरी -2021 में सभी मोस्टवांटेड  कुख्यात बदमाशों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे   भेजने का टारगेट दिया हैं , जिसमें प्रमुख नाम मनोज मंगारिया, सज्जन उर्फ़ भोलू, विकास उर्फ़ महाले, संदीप उर्फ़ काला जेठली, जंगली बिल्ला, बिन्नी, विक्की, रवि मुंझेड़ी, मिन्द्र , मनोज उर्फ़ जीरो, टेकचंद का शामिल हैं।  

पुलिस कमिश्नर ओ. पी. सिंह ने आज आयोजित बैठक में क्राइम ब्रांच द्वारा वर्ष -2020 के दिसंबर महीने में किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होनें क्राइम ब्रांच की टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मोस्टवांटेड अपराधियों की धर पकड़ सारी रखें। और समाज के दुश्मनों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही उपरोक्त मोस्ट वांटेड बदमाशों को सलाखों के पीछे बख्सा नहीं जाएगा। उन्होनें कहा कि फरीदाबाद साइबर पुलिस स्टेशन को और सर्वश्रेष्ट पुलिस स्टेशन बनाने का लक्ष्य हैं जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।    

Related posts

शेयर ब्रोकर पति-पत्नी ने आज एक साथ फांसी लगा कर एक फ्लैट में कर ली आत्महत्या।

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज 20 पिस्तौल 50 जिंदा कारतूस सहित दो शख्स को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

देश छोड़ कर भाग रहे करोड़ों के घपलेबाज मयंक अग्रवाल को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एयरपोर्ट से धर दबोचा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!