Athrav – Online News Portal
हरियाणा

कोरोना बुलेटिन: पलवल में कोरोना वायरस के 28 केस पॉजिटिव हैं: सिविल सर्जन पलवल डॉ ब्रह्मदीप

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल: आज सिविल सर्जन पलवल डॉ ब्रह्मदीप ने नागरिक अस्पताल, में मीडिया बुलेटिन जारी करते हुए कोरोना के बारे में जानकारी दी कि जिला पलवल से अभी तक 138 सैंपल भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 28 पॉजिटिव केस हैं और 110 negative है. इन सभी केस की रिपोर्टपॉजिटिव आने के उपरांत इनकी जांच करके प्रत्मिक उपचार देने के बाद उन्हें COVID-19 हस्पताल नल्ह्हड़ भेज दिया जाता है. सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया की अभी तक कुल 633 लोग surveillance पर है और कुल 127 लोगो ने 14 दिन का surveillance पीरियड ख़तम कर दिया है और अभी कुल 506 लोग surveillance पर है और हमारे पास 4 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. उन्होंने यह भी बताया है कि जमाती की जानकारी मिलने पर सबसे पहले जिला प्रशासन व पुलिस की मदद से उन्हें हथीन की मस्जिदों से पलवल लाया जाता है.

उन्होंने लोगों से आग्रह किया की भीड़-भाड़ में जाने से बचे और किसी को भी बाहर से आये लोगो की कोई भी जानकारी हो तो प्रशासन व नागरिक हस्पताल के कण्ट्रोल रूम में तुरंत सूचना दे. उन्होंने कहा घर पर ही रहे और खुद को quarantine करके सुरक्षित रखें फिर प्रार्थना और ध्यान करे जोकी आपको मानसिक रूप से स्वस्थ रखेगा I हाथो को साबुन और पानी से पुरे 1 मिनट तक अच्छे से धोए, खुद को स्वच्छ तरल पदार्थ जैसे की नीबू, तुलसी, अदरक, पुधिना के पानी से Hydrate रखे. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला खाना जैसे कि तुलसी, अदरक, आंवला, अनार, गुड को संतुलित मात्र में रोजाना खाए. सोने से पहले शारीर पर नारियल का तेल या vaseline लगाए जिससे वायरस का डायरेक्ट कनेक्ट शारीर से नहीं होगा. अंत में हेमशा “सकरात्मक रहे”| आप सभी संयम से काम ले और घर पर ही रह कर प्रशासन का सहयोग करें. इसी से हम कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी को हरा सकते है. उन्होंने जानकारी दी की हम कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए IEC मटेरियल सभी गावं में लगाए जा रहे है.

Related posts

हरियाणा सरकार ने ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों पर अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में दिया आरक्षण

Ajit Sinha

हरियाणा: 280 सिपाही होंगे जनसेवा में समर्पित,अकादमी निदेशक ने दीक्षांत समारोह के पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण

Ajit Sinha

सरकार ई-टेंडरिंग के नाम पर पंचायतों के अधिकार छीनकर अफसरों को देना चाहती है – दीपेंद्र हुड्डा

Ajit Sinha
//zaltaumi.net/4/2220576
error: Content is protected !!