Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

ठेका धमाका: डिप्टी सीएम दुष्यंत ने कहा कि केंटेनमेंट एरिया में शराब के ठेके  नहीं खुलेगें, सै.16,फरीदाबाद में कैसे खुल गया।    

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:हरियाणा के उप- मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जारी किए गए प्रेस रिलीज में कहा कि देश के सभी कंटेनमेंट जोन में फिलहाल शराब के ठेके नहीं खुलेंगें। फिर हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर -16 को जिसे जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया घोषित किया हुआ हैं इसमें शराब का ठेका कैसे खुल गया इस का जवाब तो जिला प्रशासन को आखिर कार देना ही होगा। इस मामले में सेक्टर -17 थाने के एसएचओ सोमबीर सिंह कहना हैं कि उन्हें भी सूचना मिली कि सेक्टर-16 में मार्किट के पास शराब का ठेका खुला हुआ हैं जोकि कंटेनमेंट एरिया हैं। इस बारे में अपने सेक्टर- 16 पुलिस चौकी के इंचार्ज से पता करवाया था और उसने एक्साइज विभाग से बात की थी उसने बताया कि मार्किट के पास शराब का ठेका हैं। इस लिए वह खोल सकता हैं। यह कैसा कानून हैं भाई उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहते हैं कि कंटेनमेंट एरिया में शराब का ठेका नहीं खुल सकता और सम्बंधित अधिकारी कहता कि शराब का ठेका खुल सकता हैं और खोल दिया। 

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा:

चंडीगढ़:हरियाणा में बुधवार से सामाजिक दूरी की पालना के साथ प्रदेश में शराब के ठेके खोलने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। पुलिस के सहयोग से सभी ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा जाएगा। यह जानकारी आज प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश सरकार की मंत्रिमंडल की बैठक बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि कोविड सेस के साथ बुधवार से शराब के ठेके खुलेंगे। इस अतिरिक्त सैस से होने वाली आय का इस्तेमाल कोरोनो प्रभावित लोगों के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुए सरकार ने प्रत्येक ठेकों के बाहर सामाजिक दूरी का पालना, मास्क, सेनेटाइजर आदि सावधानियों को बरतते हुए सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ठेके खुले रखने का फैसला लिया है। वहीं प्रदेश के सभी कंटेनमेंट जोन में फिलहाल शराब के ठेके बंद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश में कल से नया आबकारी वर्ष शुरू हो जाएगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि सरकार ने कोविड सेस को देश व विदेश की शराब के ब्रांड अनुसार लगाया है। उन्होंने बताया कि विदेशी से आने वाली शराब की बोतल पर 50 रूपये और अद्धा व पव्वा पर 25 रूपये का सेस लगेगा।

वहीं देश में बनने वाली विदेशी शराब की बोतल, अद्धा  व पव्वा पर क्रमश: 20 रूपये, 10 रूपये और 5 रूपये का कोरोना सेस लगाया जाएगा। वहीं देसी शराब की बोतल, अद्धा व पव्वा पर क्रमश: 5 रूपये, 3 रूपये, 2 रूपये कोविड सेस लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि माइल्ड व रेगुलर बीयर पर दो रूपये और स्ट्रोंग बीयर पर पांच रूपये का कोविड सेस लगाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत ने कहा कि सरकार ने कंटेनमेंट जोन में फिलहाल शराब के ठेके बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि एमएचए की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश सरकार चाहे सामाजिक दूरी की पालना की बात हो या निरंतर इसे मॉनिटर करना हो, प्रदेश सरकार पुलिस विभाग व अन्य विभागों के सहयोग से पूरा करने का काम करेगी।   दुष्यंत चौटाला ने बताया कि नया आबकारी वर्ष भी कल से शुरू होकर 19 मई, 2021 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सरकार ने शराब कारोबार से जुड़े तमाम दुकानदारों व ठेकेदारों से निरंतर चर्चा करने के बाद लिया। उन्होंने कहा कि सरकार शराब के ठेकेदारों के नुकसान के आकलन की दिशा में भी कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने तीन मंत्रियों की एक कमेटी बनाई है, जो दो महीने तक ठेकेदारों को होने वाले नुकसान का आकलन करेगी।

साथ ही ये कमेटी एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए हर 15 दिन बाद एक बैठक करेगी। उन्होंने बताया कि ठेकेदारों की फीस में कोई कमी नहीं की गई है हालांकि उन्हें फीस जमा करवाने की अवधि में थोड़ी ढील दी गई है। वहीं पत्रकारों द्वारा शराब की होम डिलीवरी करने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार प्रदेश में शराब की किसी तरह की होम डिलीवरी करने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने आगे कहा कि शराब की अवैध तस्करी करने वाले के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे है और आगे भी उठाए जाएंगे। उन्होंने सोनीपत में शराब गायब होने के मामले पर बोलते हुए बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से आग्रह किया है कि मामले में ठोस कार्रवाई की जाए। अगर कोई आला अधिकारी भी इसमें शामिल पाया जाए तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच को लेकर उन्होंने गृहमंत्री से एसआईटी के गठन की भी मांग की है। Attachments area

Related posts

महेंद्रगढ़ :मिसाल बनती जा रही बीएमडी क्लब की सामाजिक मुहिम,बेटियों के सम्मान को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ कार्य कर रहा हैं : एडवोकेट रेखा यादव

Ajit Sinha

हरियाणा: सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को 16 जुलाई से खोलने का लिया निर्णय, नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी स्कूल जा सकेंगें

Ajit Sinha

हम चौधरी देवीलाल के वारिस हैं, आवाम की आवाज को दबने नहीं देंगे: अभय सिंह चौटाला

Ajit Sinha
//ashouthoto.net/4/2220576
error: Content is protected !!