Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली विशेष

कोबरा ने एएसआई को काटा, सांप की मौत लेकिन जिंदा रहा एएसआई

झारखंड:सांप का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में डर समा जाता है. कोबरा जैसा सांप अगर किसी को काट ले तो उसका बच पाना लगभग असंभव माना जाता है.अकसर सांप के काटने से मनुष्य की मौत हो जाती है. लेकिन झारखंड के जामताड़ा जिले के बागडेहरी में इसके उलट एक घटना सामने आई है. जिस पर विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल है.जहरीले कोबरा सांप ने एक व्यक्ति को काटा और उस शख्स को कुछ नहीं हुआ बल्कि सांप ही मर गया .जामताड़ा के बागडेहरी थाना में तैनात एक पुलिसकर्मी को कोबरा सांप ने काट लिया. लेकिन पुलिसकर्मी पर इसका कोई असर नहीं हुआ बल्कि सांप ही मर गया. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है. चारों तरफ इस हैरान कर देने वाली घटना की चर्चा हो रही है.

दरअसल असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर चरण बोपोय सुबह अपनी ड्यूटी के लिए वर्दी पहनकर निकलने वाले थे कि तभी सांप ने उन्हें डंक मार दिया. उनकी नजर नीचे गई तो देखा कि एक कोबरा सांप ने चूहे का शिकार करने बाद उन्हें भी काट लिया.जैसे ही सांप ने चरण बोपोय को काटा थोड़ी देर बाद वो छटपटाने लगा और मर गया. फिर एएसआई बोपोय पुलिस स्टेशन चले गए.

वहां उन्होंने इस घटना की जानकारी अन्य पुलिसकर्मियों को दी. इसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि उन पर सांप के काटने का कोई असर नहीं हुआ वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं.इस घटना के बाद एएसआई चरण बोपोय का कहना है कि वो पूरी तरह से ठीक महसूस कर रहे हैं. उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई है. ड्यूटी पर जाने के समय उन्हें सांप ने काट लिया था. उन्होंने इस घटना की जानकारी थाने में दी. फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.डॉक्टरी जांच के बाद एएसआई चरण बोपोय को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वो पूरी तरह से ठीक हैं और अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. कोबरा सांप का जहर सबसे जहरीला माना जाता है.

Related posts

फरीदाबाद जिला में सत्तारूढ़ भाजपा को 4 सीटें, कांग्रेस को एक और निर्दलीय को एक सीट मिली,किसको कितने वोट मिले। 

Ajit Sinha

संजय हत्याकांड के मामले में दो आरोपित पकड़े गए।

Ajit Sinha

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर लगने वाले ट्रैफिक पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारीयों के साथ की बैठक

Ajit Sinha
error: Content is protected !!