Athrav – Online News Portal
हरियाणा

सीएम मनोहर लाल ने राज्य में विभिन्न सडक़ परियोजनाओं के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है, फरीदाबाद -गुरुग्राम रोड शामिल। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में विभिन्न सडक़ परियोजनाओं के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिन परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है उनमें 4777 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जिला गुरुग्राम में गुरुग्राम-फरीदाबाद सडक़ से बंधवाड़ी डम्पिंग स्टेशन से दमदमा टूरिस्ट कॉम्पलैक्स, सोहना तक नयी सडक़ का निर्माण शामिल है। प्रवक्ता ने बताया कि जिला नूंह में दो सडक़ों की मरम्मत के लिए  प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई, जिनमें अलीपुर हभीतका सडक़ से एनपीएन और बीकेपी सडक़ से ढाणा तक क्रमश: 333.62 लाख और 119.78 लाख रुपये की शामिल है।
उन्होंने बताया कि जिला पलवल में 10 सडक़ों की मरम्मत के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी गई है, जिनमें 40.55 लाख रुपये की नागल बाह्मण से लदियाका सडक़, 17.08 लाख रुपये की लागत से डिघोट से रूंदी, 37.51 लाख रुपये की लागत से अकबरपुर डकोरा लिंक सडक़, 48 लाख रुपये की लागत से डकोरा से खेरला फेसपुर सडक़ और 103.06 लाख रुपये की लागत से छज्जुनगर से मुनीरगढ़ी तक की सडक़ की मरम्मत शामिल हैं। इसी प्रकार,89.94 लाख रुपये की लागत से आयानगर लिंक सडक़, 121.43 लाख रुपये की लागत से पीएसआर सडक़ से जोधपुर सडक़, 133.01 लाख रुपये की लागत से मोहना से रतेसरा सडक़ तक, 55.08 लाख रुपये की लागत से काशीपुर से भारतगढ़ सडक़ और 133.77 लाख रुपये की लागत से दिल्ली-मथुरा से धौलागढ़ तक की सडक़ की मरम्मत शामिल है।



उन्होंने बताया कि सरकार ने जिला भिवानी में 290.74 लाख रुपये की लागत से लेगान हेतवान से केहरपुरा सडक़ तक नये लिंक के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इसी प्रकार, जिला रेवाड़ी में 681.71 लाख रुपये की अनुमातिन लागत से रेवाड़ी-बावल सडक़ पर 70 एमएम डीबीएम जमा 40 एमएम बीसी के साथ एनएच-08 (ओल्ड एनएच-71) 1.60 किलोमीटर से 10.91 किलोमीटर तक की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। प्रवक्ता ने बताया कि जिला कैथल में 224.65 लाख रुपये की अनुमानित राशि के साथ कुशालमाजरा से सारावाला के बीच सडक़ के अपग्रेडेशन ओर सुदृढ़ीकरण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Related posts

नेफिस सिस्टम से दो डेड बॉडीज की पहचान, अपराधियों के 16470 फिंगर प्रिंट नेफिस में हुए अपडेट

Ajit Sinha

खुशहाल जीवन के लिए कभी न भूलें गांव, स्कूल और माता-पिता को: राज्यपाल दत्तात्रेय

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने आज ‘गोरख धंधा’ शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है, इस्तेमाल किया तो होगी कार्रवाई ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!