अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
जम्मू- कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 5 पांच लोगों की खबर आ रही हैं, बचाव कार्य में एनडीआरएफ , एसडीआरएफ की टीम जुट गई हैं। बताया गया हैं कि ये बादल अमरनाथ गुफा से लगभग दो किलों मीटर पहले ही फटा हैं। यहां पर लगभग 10000 -12000 श्रद्धालु मौजूद थे, कई श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। बादल फटने के बाद वहां पर चीख पुकार बची हुई हैं , पहले से मौजूद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ,आईटीबीपी , सीआरपीएफ व लोकल पुलिस के जवान मौजूद थे जो तुरंत बचाव व राहत कार्य में जुट गए हैं। ये बादल आज शाम लगभग साढ़े पांच बजे फटी हैं , लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा हैं।
जानकारी के मुताबिक लगभग100 टेंट लगे हुए थे, प्रत्येक टेंट में चार से पांच लोग मौजूद थे,पहले हलकी बारिश शुरू हुई, इसके बाद पानी का तेज बहाव शुरू हो गई, ये पानी का बहाव लगी हुई टेंट के बीच से बहती हुई चली गई और बहाव में ज्यादात्तर टेंट बहती हुई चली गई, इससे मालूम होता हैं कि टेंट में रहने वाले लोग भी तेज पानी के बहाव में टेंट के साथ बह गए हैं। इस इलाके में मोबाइल नेटवर्क की काफी दिक्कत हैं और सभी जवान श्रद्धालु को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं और ले गए हैं। अभी शाम का वक़्त होने से बचाव राहत कार्य में थोड़ी दिक्कतों का अवश्य सामना करना पड़ रहा हैं पर जवानों के हौसले इतना ज्यादा बुलद हैं कि श्रधालुओं की मदद में जुटे हुए हैं। मालूम हुआ हैं कि अभी पानी का बहाव काफी कम हो गया और गुफा के पास बारिश बंद हो गई हैं।
#WATCH | J&K: Massive amount of water flowing turbulently after a cloud burst occurred in the lower reaches of Amarnath cave. Rescue operation is underway at the site pic.twitter.com/w97pPU0c6k
— ANI (@ANI) July 8, 2022
#WATCH | J&K: Visuals from lower reaches of Amarnath cave where a cloud burst was reported at around 5.30 pm. Rescue operation underway by NDRF, SDRF & other associated agencies. Further details awaited: Joint Police Control Room, Pahalgam
(Source: ITBP) pic.twitter.com/AEBgkWgsNp
— ANI (@ANI) July 8, 2022
#WATCH | J&K: Visuals from lower reaches of Amarnath cave where a cloud burst was reported. Rescue operation underway by NDRF, SDRF & other agencies
(Source: ITBP) pic.twitter.com/o6qsQ8S6iI
— ANI (@ANI) July 8, 2022
I have spoken with J&K LG Manoj Sinha pertaining to flash floods triggered by a cloudburst at Amarnath Cave. NDRF, SDRF, BSF & local admin are doing the rescue work. Our priority is to save the lives of people: Union Home minister Amit Shah pic.twitter.com/zI19hqIneW
— ANI (@ANI) July 8, 2022