Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ फरीदाबाद हरियाणा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई स्थानीय निकायों की हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी की बैठक।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (स्थानीय निकाय) की बैठक में स्थानीय निकाय विभाग के 22 एजेण्डे रखे गए। इनमें से लगभग 157 करोड़ रुपए से अधिक के 18 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। इस बैठक में लगभग 7 करोड़ 91 लाख रुपए की राशि की बचत हुई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 11 नगरपालिका व नगरपरिषदों में घर-घर कूड़ा उठाकर साफ एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए 13 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि के कार्यों को मंजूरी प्रदान की। इनमें पानीपत में सीवरेज लाईन को नवीनतम तकनीक से साफ करने के साथ ही अवरूद्ध पाईप लाइन को बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कूड़े का सही निस्पादन करने और सफाई व्यवस्था दुरूस्त बनाने के लिए भी सिवानी, हिसार, बरवाला सहित कई नगरपालिकाओं के लिए भी कार्य करने की सहमति प्रदान की गई।

बैठक में बावल, पलवल, हांसी, जीन्द, सोहना, पटौदी, झज्जर, होडल, गुरुग्राम, बंधवाड़ी, रोहतक नगर निगम, नगरपालिका व नगरपरिषदों में भी साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कार्य अलॉट किए गए।मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्थानीय निकायों में पूर्ण रूप से स्वच्छता बनाए रखी जाए तथा अधिकारी नियमित रूप से कार्य की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि सभी वेण्डर निर्धारित मानकों के अनुसार ई-रिक्शा, ट्रेक्टर व डम्परों आदि संसाधनों का उपयोग करें तथा घर-घर कूड़ा उठाने के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही न बरतें। नियमित रूप से घरों से निकलने वाले कूड़े की छंटनी का कार्य करके सही निस्पादन करें। सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे और जो वेण्डर समय पर सही कार्य नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरूण गुप्ता, स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक अशोक मीणा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाईन सहित स्थानीय निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

फरीदाबाद : एनआईटी नगर निगम ने जलते हुए धुप में 70 झुग्गियों पर चलाया बुल्डोजर, सैकड़ों लोग खुले आसमान के निचे रहने को मजबूर।

Ajit Sinha

तिगांव विधायक ललित नागर के संयोजन में हुआ दलित सम्मेलन का आयोजन

Ajit Sinha

फरीदाबाद : साइबर क्राइम ब्रांच ने विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले चार लोगों को किया दिल्ली से गिरफ्तार।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x