Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो

चौरासीपाल के सरदारी ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर को पगड़ी पहना कर दिया समर्थन, देखिए वीडियो।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश नागर को आज गांव तिगांव में दोपहर चौरासी पाल के सरदारी ने पगड़ी पहना कर अपना समर्थन दिया और भारी मतों से जिताने का भरोसा दिया। भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने बातचीत के दौरान उन्होनें कहा कि चार महीने पूर्व हुई लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक लाख चार हजार वोट तिगांव विधानसभा क्षेत्र से मिले थे ।  



इस बार वह उससे भी अधिक वोटों से जीतेंगें। उन्होनें यह भी कहा कि वर्ष 2014 के चुनाव में मात्र 2900 वोटों से उनकी हार हुई थी,जोकि उनका अनुभव था। इस बार वह जनता के बीच पूरे पांच सालों तक रह कर उनके सुख दुःख में शामिल हुए,उनकी सेवा की हैं। इस बार उन्हें उम्मीद हैं सभी लोग अपना भरपूर प्यार देंगें और भारी मतों से जीता कर विधायक बनाएंगे। इस खबर का वीडियो आप स्वंय देखिए, राजेश नागर के जुबानी सुनिए।

Related posts

हर्ष गिल ने 91 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक दिला कर अपने राज्य और जिले का नाम रोशन किया

Ajit Sinha

ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र में ससुरालियों ने दामाद की गला घोंट कर की हत्या व सबूत नष्ट करने का बेटी सहित 6 पर मुकदमा दर्ज।   

Ajit Sinha

पलवल: छेडछाड से परेशान व आहत होकर खुदखुशी करने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा के मामले में तीन आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!