अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की 1992 बैच की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती कोमल जोगपाल ने प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, पंचकूला के पद का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने यह पदभार श्री राम मोहन तिवारी से ग्रहण किया है, जो पदोन्नति के उपरांत शिमला में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के रूप में नियुक्त हुए हैं।तीन दशकों से अधिक की उत्कृष्ट सेवा के साथ एक प्रतिष्ठित सिविल सेविका के रूप में, श्रीमती जोगपाल कराधान और लोक प्रशासन के क्षेत्र में व्यापक अनुभव तथा दूरदर्शी नेतृत्व की सिद्ध क्षमता लेकर आई हैं।
अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने देश के प्रमुख शहरों में आयकर विभाग के विभिन्न पदों पर कार्य किया है। उन्हें कराधान, जांच, ऑडिट, न्यायिक एवं अपीलीय मामलों तथा प्रशासनिक नेतृत्व का गहन अनुभव है।श्रीमती कोमल जोगपाल ने दो राज्य सरकारों में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वर्ष 2015 से 2018 तक वे आयुक्त, युवा कार्य और प्रबंध निदेशक, आंध्र प्रदेश सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड एम्प्लॉयमेंट प्रमोशन के रूप में कार्यरत रहीं, जहां उन्होंने युवाओं के सशक्तिकरण और कौशल विकास कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर उनका सफल क्रियान्वयन किया। इसके पश्चात वर्ष 2018 से 2022 तक उन्होंने हरियाणा सरकार में वित्त सचिव के रूप में कार्य करते हुए नीति निर्माण, वित्तीय अनुश्रवण, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) की कार्यान्वयन प्रक्रिया तथा सार्वजनिक वित्त में संरचनात्मक सुधारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments