अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पंचकूला की टीम ने आज चालक विजय , सिचाई विभाग, पंचकूला को 50,000 रुपए रिश्वत लेते हुए हैफेड के नजदीक सेक्टर -5 पंचकूला से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित चालक एच के आर एन के तहत नौकरी करता था। इस मामले में आरोपित विजय चालक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत थाना हरियाणा विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो , पंचकूला में मुकदमा दर्ज की है। और इसी मुकदमे में आरोपित विजय चालक को गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने हरियाणा विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो, पंचकूला को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी बुआ के लड़के अनूप निवासी गांव गोगडिया जिला जीन्द के खेतों को बधाना माईनर से नहरी पानी लगता है। बधाना माईनर से खेतों की सिंचाई के लिए पहले आउटलेट (आर.डी. 10200 एल. 1 आर.) बना हुआ था, जो उसके खेतों से काफी दूर है। अब सिंचाई विभाग द्वारा पहले आउटलेट को स्थानांतरित करके दूसरा आउटलेट (आर.डी. 12500 एल.) बनाने के लिए सिंचाई विभाग, मुख्यालय, पंचकूला में फाइल लंबित है।

इस फ़ाइल को निकलवाने के सम्बन्ध में वह कार्यालय सिंचाई विभाग, मुख्यालय, पंचकूला में तैनात विशम्बर (एडवाईजर) से मिला जिसने उसे बताया कि आउटलेट को स्थानांतरित करने की फाईल पर कार्रवाई चल रही है और उसको विजय चालक से मिलने के लिए कहा। जब वह विजय,चालक, (एच.के.आर. एन.) सिंचाई विभाग पंचकूला से मिला तो आरोपित विजय चालक उपरोक्त द्वारा सिंचाई विभाग, मुख्यालय पंचकूला पर तैनात अधिकारी के कहने पर आउटलेट कोस्थानांतरित करने की लंबित फाईल निकलवाने की एवज उससे (शिकायतकर्ता) 50,000/- रुपये (पचास हजार रुपये) नकद रिश्वत की मांग की गई है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

