Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन, एसएचओ समेत पांच पुलिस कर्मी किए निलंबित


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला से हिसार जाते हुए अचानक अपनी गाड़ी को रूकवाकर नरवाना सदर पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया और वहां पर विभिन्न कमियां व खामियां पाए जाने को लेकर थाने के एसएचओ समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान निलंबित किए गए कर्मचारियों में सदर पुलिस थाने के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर बलवान सिंह, हैड-कांस्टेबल संदीप व रामनिवास, कांस्टेबल कुलदीप कुमार और रमन शामिल हैं ।औचक निरीक्षण के उपरांत विज ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस थाने में बहुत प्रकार की खामियां मिली हैं और किसी भी सीट पर लोगों का काम नहीं हो रहा है क्योंकि इन सीटों पर कई महीनों व सप्ताहों से लोगों के दस्तावेज लंबित चल रहे हैं। इसलिए आज मैंने एसएचओ समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।  विज ने आज जींद के पुलिस अधीक्षक को आदेश दिए कि थाने में आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनें और उनका हल करने हेतू आगामी कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि पासपोर्ट की वेरिफिकेशन की सीट से कई लोगों के आवेदन निरीक्षण के दौरान मिलें हैं और इन आवेदनों पर संबंधित पुलिस कर्मी द्वारा कोई कार्रवाई  नहीं की गई है, इसलिए इस सीट के कर्मी को निलंबित किया गया है। इसी प्रकार, ऑनलाईन टीटीएनएस में मुकदमा न दर्ज करने पर एक पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है क्योंकि टीटीएनएस पर मुकदमें पिछले 7 से 8 दिनों से नए अपलोड किए गए थे, जोकि लंबित चल रहे थे। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री बीमा योजना से संबंधित खेतों में कार्य के दौरान मृत्यु होने के संबंध में दिए जाने वाले बीमा को लेकर मार्किट कमेटी से एक आवेदन के तहत रिपोर्ट मांगी गई थी, जो रिपोर्ट लंबित चल रही थी। यह रिपोर्ट जिसके डेस्क पर लंबित चल रही थी, उसे भी निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुंशी को भी निलंबित किया गया है तथा पुलिस थाने के एसएचओ को लापरवाही हेतू निलंबित किया गया है क्योंकि उसका पुलिस थाने में किसी भी सीट के कार्य को लेकर कोई नियंत्रण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नरवाना सदर पुलिस थाने में उन्हें कोई भी कार्य सही प्रकार से नहीं मिला है।औचक निरीक्षण के दौरान विज ने पुलिस थाना के एचएचओ को फटकार लगाते हुए कहा कि एसएचओ का किसी भी सीट पर कोई नियंत्रण नहीं है और पूर्णतः कुप्रबंधन किया हुआ है । उन्होंने कहा कि किसी भी सीट पर कोई भी काम ठीक प्रकार से नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोग थाने में लंबी-लंबी लाईनें लगाकर बैठे हुए हैं और इनको कब से इंसाफ की दरकार है। विज ने थाने में आए हुए फरियादियों/शिकायतकर्ताओं से बातचीत भी की और अमुक आवेदनकर्ताओं की दरखास्त की जानकारी मांगी तथा संबंधित कर्मियों को निपटान के निर्देश दिए।  विज ने आज पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप सभी सुधर जाओ अन्यथा किसी को नहीं बख्शा जाएगा । उन्होंने कहा कि मैं कभी भी किसी भी कार्यालय में औचक निरीक्षण कर सकता हूं ।औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों की सीटों पर जाकर रिपोर्ट, दस्तावेज, रजिस्टर, आवेदन इत्यादि को खोलकर देखा और निरीक्षण कर संबंधित पुलिस कर्मियों से लंबित होने पर जवाब तलब किया। औचक निरीक्षण के उपरांत गृह मंत्री अपनी गाड़ी को रुकवाकर रोड बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से मिलें और उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर उचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन भी दिया।
औचक निरीक्षण के दौरान जींद के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।  

Related posts

महेंद्रगढ़ : आलोक संस्कृत महाविद्यालय महेन्द्रगढ़ के संस्थापक का 90वाँ जन्मदिन हर्सोल्लास से मनाया

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पहले महिला से दोस्ती की, फिर उसके साथ जबरन रेप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पूरे देश में एलआईसी अधिकारी बन 242 लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का थाना साइबर क्राइम ने किया पर्दाफाश-अरेस्ट

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x