Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: 131 करोड़ से अधिक की 8 विकास परियोजनाओं की स्वीकृति-मुख्यमंत्री


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चण्डीगढ:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां राज्य की लगभग 131 करोड़ रुपए से अधिक की 8 विकास परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें लोक निर्माण विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग की 2-2 तथा 3 फरीदाबाद मेट्रोपोलियन विकास अथोरटी की परियोजनाएं शामिल है। मुख्यमंत्री आज यहां 10 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की स्वीकृति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जीन्द जिले के दालमवाला गांव में नहर आधारित जल परियोजना की स्वीकृति प्रदान की। लगभग 13 करोड़ रुपए से अधिक की इस पेयजल परियोजना से बेहतवाला, खोकरी, हैबतपुर, माण्डो गांव सहित 5 गांवों की आबादी को निर्बाध रूप से पेयजल सुलभ होगा ओर इसे हांसी ब्रांच से पानी की आपूर्ति की जा सकेगी।

मुख्यमंत्री ने रोहतक शहर के गुरू नानकपुरा में बरसाती पानी निकासी के लिए नया डिस्पोजल बनाने की मंजूरी दी गई। इससे महाबीर कालोनी, संजय नगर आदि क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी और इस पर 23.75 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी।फरीदाबाद मेट्रोपोलियन विकास अथोरटी द्वारा स्थापित की जाने वाली रैनीवैल आधारित 3 पेयजल योजनाओं की मंजूरी दी गई। इन तीनों पेयजल परियोजनाएं 10-10 एमएलडी क्षमता की होंगी जो यमुना नहर के साथ लगते गांव भिकुला, मोथूका में लगाई जाएंगी। इन पर 51 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी।बैठक में एफएमडीए द्वारा लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाने वाली सैक्टर 14/15, व 16/17 की मास्टर रोड़ बनाई जाएगी जिस पर लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा रेवाड़ी सैक्टर 7 में पेयजल, सिवरेज व अन्दर की सड़कों की भी मंजूरी दी गई। इन पर लगभग 9.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके साथ ही गुरूग्राम फरूखनगर झज्जर चार मार्गीय सड़क मार्ग के सुधारीकरण की भी स्वीकृति प्रदान की गई। इस मार्ग पर लगभग 17.25 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

Related posts

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की हैं, फरीदाबाद सीट से ललित नागर उम्मीदवार होंगें, लिस्ट पढ़े ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: महिला को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोपित को संगरूर से पुलिस ने किया अरेस्ट

Ajit Sinha

ललित नागर को फिर जिताकर भेजो, सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दिलाना मेरा काम: कुमारी सैलजा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x