अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पीएस एनआईटी साइबर क्राइम की टीम ने आज रविवार को साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन से सिम कार्ड व आधार कार्ड चोरी करके अपने फोन यूपीआई जनरेट करके अपने बैंक खाते से 10 लाख रूपए अपने बैंक में ट्रांसफर कर लिए। अब यह आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस प्रवक्ता ने मामले के संबंध में बताया कि राजेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके पिता के लिए ऋषभ नाम का व्यक्ति केयर टेकर का काम करता था, जो फतेहपुर मांडी रोड, नई दिल्ली का रहने वाला है जिसने शिकायतकर्ता के पिता के मोबाइल से सिम कार्ड तथा उनका आधार कार्ड चोरी करके अपने फोन में UPI जरनेट करके करीब 10 लाख रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए। जिसका मुकदमा थाना NIT में दर्ज किया गया। मामले की कार्रवाई करते हुए साइबर थाना एनआईटी ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना व तकनीकी सहायता से आरोपित को गांव नैपुर से गिरफ्तार कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। वह अपने किसी दोस्त के पास छुप रहा था। आरोपित से पूछताछ के दौरान उसके खाते में 320000 फ्रिज करवा कर अदालत के माध्यम से शिकायतकर्ता को दिलवाए गए हैं। आपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपित पर थाना सरोजिनी नगर नई दिल्ली में एक पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज है। आरोपित से पूछताछ जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments