अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण पर मंगलवार को बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया है, जिसमें लगभग 250 बीधा अधिसूचित भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया जिसका मार्केट रेट लगभग 2500 करोड़ रुपए है।ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में झाझर और ककोड़ जिला बुलंदशहर में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर यहां अवैध रूप से बनाई जा रही, एरोनिस्ट कॉलोनाइजर, झाझर, श्री राधे गौरी एनक्लेव और रुद्र प्रॉपर्टीज,ककोड़ जैसी अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण प्राधिकरण तेजी से शहर में जमीन अधिग्रहण कर रहा है। इसे पहले ही अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद यहां लोगों ने पक्का निर्माण करना शुरू कर दिया है।
ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के चलते जेवर क्षेत्र में हर कोई घर बनाना चाहता है। लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर क्षेत्र में कॉलोनाइजर सक्रिय हो गए हैं, जिन्होंने अवैध रूप से अधिसूचित क्षेत्र में प्लॉटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कॉलोनाइजरों के बहकावे में न आएं और प्लॉट खरीदने से पहले प्राधिकरण पहुंचकर उसकी जांच करा लें। बता दें कि आबादी भूखंड समेत अन्य प्लॉट बेचने के नाम पर यीडा क्षेत्र में कई लोगों के साथ ठगी हो चुकी है। लगातार प्राधिकरण में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।”
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments