Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ग्रीन फील्ड में बिल्डरों के हौसले बुलंद, खुलमखुला ठेंगा दिखा रहे 4 मंजिल के नए संशोधित कानूनी नियमों को,लूटने को मजबूर है लोग।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड में बिल्डरों के हौसले बहुत ही ज्यादा बुलंद है,यही कारण है कि वह लोग 4 मंजिल के नए संशोधित कानून को ठेंगा दिखाते हुए, फ्लैट्स खरीदारों की जीवन भर की मेहनत की कमाई को लूटने से एक दम से बाज नहीं आ रहे है। ऐसे में फ्लैट्स खरीदार करें तो क्या करें। विवश फ्लैट्स खरीदारों को बिल्डरों के हाथों से लूटने से बचाने वाला कोई नहीं है। ग्रीन फील्ड कॉलोनी में 4 मंजिल बनाने वाले बिल्डरों की,जिनकी नियत फ्लेट्स खरीदारों के प्रति नियत बिल्कुल साफ़ नहीं है।

ताजा मामला यह है कि लगभग दो दर्जन से अधिक नए निर्माणाधीन बिल्डिंगों में एक्स्ट्रा कवरेज,अवैध छज्जे, कई बिल्डिंगों में गलत तरीके से चौथी मंजिल बनाई गई है, और धड़ल्ले से अभी भी बनाए जा रहे है। इस मामले में डीटीपी एनफोर्समेंट यजन चौधरी का कहना है कि “अथर्व न्यूज़” के खबर के माध्यम से यह मालूम हुआ कि ग्रीन फील्ड में नए निर्माणाधीन 4 मंजिल के बिल्डिंगों में अवैध रूप से चौथी मंजिल,बिल्डिंग के पिछले हिस्से में एक्स्ट्रा कवरेज,कई बिल्डिंगों में जरूरत से कहीं ज्यादा छज्जे बाहर की तरफ निकाली गई है पर जांच के बाद कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी।

डीटीपी चौधरी ने आमजनों से अपील की है कि अवैध रूप से बनाए जा रहे निर्माणों की शिकायत अवश्य करें,और फ्लेट्स खरीदारों को ग्रीन फील्ड कॉलोनी में फ्लेट्स खरीदने से एक बार उनके कार्यालय में आकर उस बिल्डिंग व फ्लेट्स के बारे सही जानकारी जरूर ले लें, इससे आप को तक़रीबन 8 से 10 लाख रूपए तक लूटने से बच पाएंगें।

खबर के अनुसार ग्रीन फील्ड के प्लॉट नंबर-2669, 2052,2728 -29, 1985, 2334, 2448, 2048, 1360, 1371, 761 , 762 व 2116, 2452,2901 में एक्स्ट्रा कवरेज,अवैध रूप से 4 मंजिल, जरूरत से ज्यादा बिल्डिंग में छज्जा बनाए गए है। इसके अतिरिक्त पुरानी बिल्डिंगों में भी चौथी मंजिलें बनाई गई है , जिस का प्लॉट नंबर-140 और 131 शामिल है। और भी बिल्डिंगों की शिकायत है,जिसकी सही जानकारी जुटाने की कोशिश की जारी रही है। देखना यह है कि डीटीपी एनफोर्समेंट विभाग क्या कार्रवाई करती है।

मालूम हुआ है कि बीते काफी समय से ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बिल्डरों द्वारा बनाए जा रहे अवैध निर्माणों पर कोई भी मजबूत कार्रवाई नहीं की गई है, अब नए डीटीपी एनफोर्समेंट यजन चौधरी से लोगों को काफी उम्मीद है, कि वह अवैध निर्माणों और अवैध कब्जे के खिलाफ ठोस और मजबूत कार्रवाई जरूर करें। इसके अलावा ग्रीन फील्ड में ही लहरी ग्रुप के प्रांगण में कई बिल्डरों के द्वारा बनाए गए 4 मंजिल की बिल्डिंगों में भी अवैध निर्माण और एक्स्ट्रा कवरेज किए जाने की भी शिकायत काफी आई है, डीटीपी एनफोर्समेंट विभाग के द्वारा यहां भी जांच की कार्रवाई की सख्त जरूरत है। वरना फ्लेट्स के खरीदार निश्चित तौर पर एक न एक अवश्य लूटते चले जाएंगे। क्यूंकि यहां तक़रीबन बिल्डिंगें निर्माणाधीन है, और 4 मंजिल की लगभग बिल्डिंगें है।

Related posts

फरीदाबाद : सेक्टर -11 पुलिस चौकी में तैनात सहायक उप -पुलिस निरीक्षक को चैकिंग के दौरान एक मर्सिडीज कार से कुचला, घायल।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज ग्रेटर फरीदाबाद के गांव ताजुपुर में लगभग 50 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शुभारम्भ

Ajit Sinha

फरीदाबाद :प्रॉपर्टी डीलर को छेड़छाड़ व रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने के मामले में लड़का -लड़की गिरफ्तार,बचने हेतु 10 लाख देने होंगें

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x