अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: काला जठेड़ी के भाई दीपक व हरियाणवी सिंगर मनोज उर्फ गुर को अपराध शाखा मानेसर की टीम ने जेम टून्स कंपनी के डायरेक्टर को बॉन्ड/करार न तोड़ने पर जान से मारने धमकी देने के सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोबाइल फोन व दो सीम कार्ड आरोपितों के कब्ज़ा से बरामद किया हैं। ये जानकारी एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने आज अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए हैं।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 29 सितंबर -2023 को जेम टून्स (Gem Tunes) म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर ने थाना सेक्टर-37, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि गत 17 सितंबर-2023 को अपने आप को गैंगस्टर काला जठेड़ी का भतीजा बताने वाले दीपक नामक शख्स ने उसको फोन पर हरियाणवी सिंगर गुरु हरियाणवी के साथ आर्टिस्ट बॉन्ड ना तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-37, गुरुग्राम में संबंधित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।दहिया का कहना हैं कि अपराध शाखा मानेसर के इंचार्ज व उप-निरीक्षक ललित कुमार के टीम ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मुकदमा में 2 आरोपितों को कल सोमवार को नजदीक इंडियन गैस गोदाम सेक्टर-37, गुरुग्राम से दबोच लिया। दबोचे गए आरोपितों के नाम दीपक उर्फ कच्चा, निवासी गांव जठेड़ी , सोनीपत , उम्र 29 वर्ष व मनोज उर्फ गुरु, निवासी शिवनगर, हिसार , उम्र-30 वर्ष शिक्षा-8वीं हैं। उनका कहना हैं कि आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मनोज उर्फ गुरु एक हरियाणवी सिंगर है जिसका जेम टून्स (Gem Tunes) म्यूजिक कंपनी के साथ 5 साल का बॉन्ड /करार था, जिसके तहत उसको कंपनी की तरफ से कहा गया था कि कंपनी साल में उसके 10-12 गाने निकालेगी तथा उसके स्टेज/लाईव प्रोग्राम भी करवाएगी, लेकिन म्यूजिक कंपनी ने ऐसा नहीं किया। जिस कारण मनोज उर्फ गुरु ने अपने उपरोक्त साथी आरोपित दीपक उर्फ काच्चा के साथ मिलकर म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर को करार तोड़ने के लिए कहा और करार नहीं तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपित मनोज उर्फ गुरु प्रोग्राम के लिए काला जठेड़ी के भाई के जन्मदिन पर गया था जहां पर उसकी दोस्ती दीपक उर्फ काच्चा से हुई थी। उनका कहना हैं कि आरोपित का आपराधिक रिकॉर्ड: आरोपियों के रिकॉर्ड अवलोकन में ज्ञात हुआ कि आरोपित दीपक उपरोक्त के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत 2 मुकदमा जिला सोनीपत में दर्ज है। वारदात में इस्तेमाल की गई 2 मोबाइल फोन व 2 सिम कार्ड पुलिस ने आरोपितों के पास से बरामद किए हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments