Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा पुलिस ने 19 भगौड़े अपराधियों पर कसा शिकंजा, करोड़ो के सम्पति किए अटैच।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ़: हरियाणा पुलिस ने करनाल जिले में विभिन्न आपराधिक मामलों में उद्घोषित आरोपितों  के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों में वर्ष- 2002 से वर्ष- 2019 के दौरान विभिन्न आपराधिक धाराओं में दर्ज 19 मामलों में अदालत द्वारा भगौडा घोषित किए गए 19 आरोपितों की अदालत के आदेशानुसार करोड़ो रूपये की सम्पत्ति जब्त की गई है। इस सम्पत्ति में आरोपितों की करोड़ो रूप्ये की अचल सम्पत्ति, जिसमें आरोपियों के मकान, फैक्टरी, प्लॉट व खेत शामिल है। न्यायालयो से इस सम्बन्ध में आदेश हासिल किए गए है। जिन आरोपितों  की सम्पत्ति जब्त की गई है, उन आरोपितों  का विवरण इस प्रकार है-
1. मुकदमा नम्बर 216 दिनांक 17.03.2016 धारा 279,337 आईपीसी थाना सिविल लाईन करनाल में भगौडा घोषित किए गए  *आरोपी अजीत सिंह पुत्र त्रिलोक वासी मकान नम्बर 292 मॉडल टाउन करनाल* की एक फैक्ट्री जब्त की गई है। 
2. मुकदमा नंबर 210, दिनांक 27.10.2005 ,धारा 15 एनडीपीएस एक्ट थाना तरावड़ी में *आरोपी साहब सिंह उर्फ साहबा पुत्र बलवीर सिंह वासी तरावडी* की 315 स्कवेयर यार्ड जमीन।
3. मुकदमा नम्बर 782 ,दिनांक 19.08.2014, धारा आर्म्स एक्ट थाना सिटी करनाल में *आरोपी नरेन्द्र पुत्र बिजेंदर वासी सांच जिला कैथल* की पुलिस चौकी बस अड्डा करनाल की टीम द्वारा 3 कनाल 2 मरले जमीन।
4. मुकदमा नम्बर 207, दिनांक 21.05.2009, धारा 380, 457 आईपीसी थाना इन्द्री में *आरोपी सुरेश उर्फ पतलू पुत्र खुशीराम वासी न्यू रमेश नगर करनाल* की 100 स्क्वेयर यार्ड माप का मकान।
5. मुकदमा नम्बर 137, दिनांक 20.07.2002, धारा आबकारी अधिनियम थाना कुंजपुरा में *आरोपी काला पुत्र नंदलाल वासी रसूलपुर कला* का मकान।
6. 138/142 एनआई एक्ट इन्द्री में *आरोपी पवन कुमार पुत्र जय सिंह वासी धानो खेडी* की 15 कनाल 18 मरले जमीन।
7. मुकदमा नम्बर 122, दिनांक 01.04.2013, धारा 354, 509 आईपीसी व एससी/एसटी एक्ट थाना बुटाना में *आरोपी प्रवीण उर्फ पिन्नू पुत्र रघबीर सिंह वासी कारसा डोड* की 16 कनाल 18 मरले जमीन।
8. मुकदमा नम्बर- 151, दिनांक 09.05.2018, धारा 302, 201 आईपीसी थाना निसिंग में *आरोपी अंकित पुत्र राजपाल वासी गौंदर* की 04 कनाल जमीन।
9. मुकदमा नंबर 332, दिनांक 19.10.2019, धारा 354 डी, 506 आईपीसी व आईटी और एससी/एसटी एक्ट में *आरोपी विरेन्द्र उर्फ बिल्ला पुत्र जयमल वासी प्यौंत* की 16 कनाल जमीन।
10.मुकदमा नम्बर 267, दिनांक 18.08.2002, धारा आबकारी अधिनियम थाना सदर में *आरोपी सुच्चा सिंह पुत्र संता सिंह वासी रम्बा* की 15 कनाल जमीन।
11. मुकदमा नम्बर 512, दिनांक 27.08.2011, धारा 506, 34 आईपीसी थाना असंध में *आरोपी सुखचैन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह वासी पक्का खेड़ा असंध* की 40 कनाल 5 मरले जमीन।
12. मुकदमा नम्बर 242, दिनांक 30.05.2015 धारा 379 आईपीसी थाना घरौंडा में *आरोपी सावन पुत्र सरवन सिंह वासी कानपुर कला जिला शामली उत्तर* प्रदेश की थाना घरौंडा की टीम द्वारा आरोपी का घर।
13. मुकदमा नम्बर 212, दिनांक 27.02.2017, धारा 379 ए आईपीसी थाना सिटी करनाल में *आरोपी राजू पुत्र ओमप्रकाश वासी अहमदगढ़ जिला शामली उत्तर प्रदेश* की थाना घरौंडा की टीम द्वारा आरोपी का घर।
14. मुकदमा नम्बर 564 वर्ष 2006, धारा 379, 356 आईपीसी थाना सिविल लाईन में *आरोपी धर्मेंद्र सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह वासी कानपुर कला जिला शामली उत्तर प्रदेश* का 120 स्क्वेयर यार्ड का मकान।
15. मुकदमा नम्बर 499 दिनांक 18.09.2006 धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी थाना सिटी में *आरोपी रविन्द्र उर्फ राजू पुत्र छोटे लाल वासी गली न0.9 शिव कलोनी करनाल* 100 स्क्वेयर यार्ड का मकान।
16. मुकदमा नम्बर 847, दिनांक 03.12.2009, धारा 457, 511 आईपीसी थाना सिटी में *आरोपी दर्शन लाल पुत्र गुलाब सिंह वासी गली न0.9 शिव कालोनी करनाल* का 125 स्क्वेयर यार्ड का मकान। 
17. मुकदमा नम्बर 67 वर्ष 2017 धारा 420, 406 आईपीसी थाना असंध में *आरोपी रोहताश पुत्र मुकाम सिंह वासी गांव बाहरी असंध* की 07 कनाल जमीन।
18. मुकदमा नम्बर 102, दिनांक 05.04.2018, धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी थाना तरावड़ी में *आरोपी मुल्तान सिंह केरा पुत्र शेर सिंह वासी साकरा जिला कैथल* की थाना तरावडी की टीम द्वारा 06 एकड़ 01 कनाल व 12 मरले जमीन।
19. मुकदमा नम्बर 183, दिनांक 06.06.2018, धारा 148, 149, 285 आईपीसी थाना निसिंग में *आरोपी फतेह सिंह पुत्र जगदीश चंद वासी कुच पुरा जिला करनाल* की 07 मरले जमीन को जब्त करने की कार्यवाही की गई है। 
इसके अलावा भी दो उद्घोषित व्यक्तियों की संपत्ति अटैच की गई थी जिसके बाद उन्होंने समर्पण कर दिया था। पुलिस अन्य ऐसे आरोपी जो कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए फरार चल रहे है , के खिलाफ भी इस प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है।

Related posts

रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली युवती अरेस्ट।

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस 2021 में ’क्षेत्रीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ करेगी स्थापित-डीजीपी 

Ajit Sinha

फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का थाना साइबर अपराध की टीम ने छापेमारी कर किया पर्दाफाश, संचालक सहित 10 आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x