Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

ब्रेकिंग न्यूज़: चोरी की गाडी को ठिकाने तक पहुंचाने के लिए बना था नकली आईपीएस अधिकारी, पर कार का लेता था 50000,अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 ने एक ऐसे नकली IPS को पकड़ा है जो कि वास्तविक में बड़े ही शातिर कार चोर है, लोगों  की आखों मे धूल झौक ने और  ठगी करने मे बहुत ज्यादा आगे निकल चुका है। नकली आईपीएस  ने तो फर्ज़ीवाड़े का निज़ाम ही बदल कर रख दिया,  जहां एक तरफ एक नौजवान को कड़ी मेहनत करके देश की सबसे कठिन परीक्षा पास करने के बाद IPS की वर्दी पहनने का मौका मिलता हैं, वहीं, दूसरी तरफ एक शातिर चोर बिना किसी मेहनत किए ही आईपीएस  की वर्दी पहन कर ठगी का धंधा चला रहा था।

आईपीएस की वर्दी पहनकर पुलिस अधिकारी तो बन गया मगर जब इसकी पोल खुली तो पता चला की ये एक कार चोर है जो एनसीआर इलाके से चोरी की कारों को नॉर्थ ईस्ट पहुंचाने का काम करता था। अपराध शाखा सैक्टर- 30 के इंचार्ज  विमल कुमार ने  गुप्त सूत्रों के आधार पर मणिपुर के रहने वाले दो नौजवान  लड़कों अबंग महताब और कबीर खान को अवैध असले व फर्जी दस्तावेजों के साथ दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित मेहताब ने पूछताछ पर बताया कि वह और उसका दोस्त कबीर दिल्ली- एनसीआर से चोरी की कारों को मणिपुर में ले जाने का काम करते हैं। वे मणिपुर से फ्लाइट के रास्ते दिल्ली आते हैं और यहां से चोरी की कार में सवार होकर सड़क के रास्ते मणिपुर जाते हैं।

वे प्रत्येक चक्कर लगाने के 50 हजार रुपए  लेते हैं तथा चोरी की गाड़ी को वहां तक ले जाने में कोई दिक्कत ना आए।  इसके लिए एनआईए  का नकली आई कार्ड, रास्ते में होटल इत्यादि में ठहरने के लिए नकली आधार कार्ड व अपनी पर्सनल सुरक्षा के लिए अवैध असला अपने पास रखते थे।
दोनों आरोपितों  पर कानूनी कार्रवाई  के तहत नकली दस्तावेज व अवैध असला रखने के जुर्म में कल बुधवार को थाना सराय ख्वाजा में भारतीय दंड सहिंता की धारा 170,419, 420,467, 468, 471 IPC व आर्म्स एक्ट  के तहत मुकदमा न. 213 दर्ज किया गया है। आज दोनों आरोपितों  को अदलात में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और चोरी की गई कारों व अन्य मुकदमों से सम्बंधित तथ्यों के बारे पूछताछ की जाएगी।

Related posts

इनामी गैंगस्टर एक्ट में वांछित, अंतरराज्यीय गांजा तस्कर, पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से हुआ घायल- पकड़ा गया।

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस सप्ताह: एक दिन में 2124 यूनिट रक्त एकत्र: डीजीपी मनोज यादव 

Ajit Sinha

फरीदाबाद: नगर निगम प्रशासन ने आज फिर तोड़ी 100 से अधिक पक्के मकानों को, नेता हो गए है बेशर्म।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!