Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ब्रेकिंग न्यूज़: फरीदाबाद के ग्रीन फिल्ड कालोनी में एक तेंदुआ को देखा गया हैं, वाइल्ड लाइफ व पुलिस की टीम तलाशने में जुटी।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी में आज दोपहर के बाद लगभग चार बजे एक तेंदुआ देखे जाने  के बाद कालोनी के लोग दहशत में। ये खबर मिलने के बाद ग्रीन फिल्ड कालोनी, पुलिस चौकी के इंचार्ज सुनील कुमार और फारेस्ट विभाग के वाइल्ड लाइफ अधिकारी को सूचित कर दिया गया। जोकि मौके पर पहुंच गई हैं तेंदुआ की तलाश शुरू कर दी हैं। 

मिली खबर  के अनुसार एक शख्स ग्रीन फिल्ड कालोनी में रहने वाली समाजसेविका नूतन शर्मा के यहां  काम करता हैं। आज दोपहर के बाद लगभग चार बजे सूरजकुंड स्थित गांव अनंगपुर मोड़ से ग्रीन फिल्ड  कालोनी की तरफ आ रहा था।  इस दौरान उसने देखा की चित्ती रंग का एक जानवर बड़ी तेजी से  दौड़ता हुआ सड़क पार करके ग्रीन फिल्ड कालोनी में प्रवेश किया हैं।

ये बाते उसने अपने मालकिन नूतन शर्मा को बताई जहां वह काम करता था। उसकी मालकिन नूतन शर्मा ने इस घटना की सूचना तुरंत ग्रीन फिल्ड कालोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज सुनील कुमार को दी और चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने इस घटना की जानकारी  तुरंत फारेस्ट विभाग के वाइल्ड लाइफ के इंस्पेक्टर को  दे दी  हैं जोकि ग्रीन फिल्ड कालोनी में पहुंच गई हैं। और तेंदुआ की तलाश शुरू कर दी हैं। 

Related posts

फरीदाबाद ब्रेकिंग: भूमिहीन किसान भी ले सकते हैं पट्टे पर कृषि फार्म : डीसी विक्रम सिंह

Ajit Sinha

फरीदाबाद नगर निगम ने आज कूड़ा से भरे बोरी को ऑटो से उतार कर फ़ेंकते वक़्त पकड़ा, बंद करा दिया, 500 का जुर्माना लगेगा

Ajit Sinha

फरीदाबाद ; जरा बच कर चलना रे बाबा :पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी स्वंय ने 3160 वाहनों को चेक किए , 497 के चालान काटे।

Ajit Sinha
//augailou.com/4/2220576
error: Content is protected !!