संवाददाता : बॉलिवुड फिल्म ऐक्टर जयदीप अहलावत ने कहा कि जाट अगर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं तो मैं उनके साथ हूं लेकिन सरकार को भी पूरे देश में आरक्षण नीति को नए सिरे से रिवाइज करने की जरूरत है। आरक्षण जाति नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ कुश्ती खिलाड़ी गीता फोगाट ने जाट आरक्षण का समर्थन करते हुए कहा कि कोई अपने हक की लड़ाई अगर शांत तरीके से लड़ रहा है तो मैं उसके साथ हूं।
बेहतर बनें फिल्म पॉलिसी: जयदीप
बॉलिवुड फिल्म खट्टा-मीठा से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रोहतक के जयदीप अहलावत ने अभी तक लगभग 15 बड़ी फिल्मों में काम किया है। उनकी हालिया फिल्म रईस थी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की फिल्म नीति काफी अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश की फिल्म नीति से हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री को बूम मिलेगा और बॉलिवुड की फिल्में भी हरियाणा में शूट होंगी।
जयदीप ने कहा कि हरियाणवीं सब्जेक्ट पर बनाई जाने वाली फिल्मों का विषय मजबूत होना चाहिए तभी फिल्में देखने के लिए लोग सिनेमा हॉल तक जाएंगे। आरक्षण के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर दूसरे राज्यों में जाटों को आरक्षण दिया गया है तो हरियाणा के जाटों को भी आरक्षण देना चाहिए। इसके अलावा केंद्र सरकार को नए सिरे से आरक्षण की पॉलिसी को रिवाइज करनी चाहिए।
गीता फोगाट भी जाटों के साथ
होटल राजहंस में हरियाणा गौरव कार्यक्रम के में रैंप पर उतरी गीता फोगाट को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। जब उनसे पूछा गया कि हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन को आप किस रूप में देख रही हैं तो उन्होंने कहा कि जाट अगर अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं तो यह अच्छी बात है। जाटों को आरक्षण मिलना चाहिए बशर्ते आंदोलन शांत तरीके से होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि दंगल फिल्म के बाद से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है।