अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
ब्लैक फिल्म वाली ,काले रंग की बिना नंबर प्लेट की एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने तेज रफ़्तार एवं लापरवाही से सड़कों पर चलाते हुए जिसमें में आमजनों की जान जोखिम पड़ सकती थी , को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो स्कार्पियों गाड़ी ने पुलिस एआरवी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी व एआरवी गाड़ी में सवार पुलिस कर्मियों से हाथापाई करने के मामले में 1 आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। और काले रंग की स्कार्पियों गाड़ी को भी जब्त किया है। इस मामले में आरोपित के खिलाफ थाना डीएलएफ फेस -2 गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है, और इसी मुकदमे में उपरोक्त 1आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24/25 जून 2025 की थाना DLF Ph-2, गुरुग्राम की पुलिस टीम को ERV-246 की पुलिस टीम द्वारा एक सूचना एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी के चालक व उसके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति के साथ पब्लिक द्वारा मारपीट व तोड़फोड़ करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस थाना DLF Ph-2, गुरुग्राम की पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान सिकंन्दरपुर मैट्रो स्टेशन के पास पहुँची, जहां पर पुलिस की ERV-246 के इंचार्ज द्वारा एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि दिनांक 24/25 जून 2025 की रात को वह अपनी ERV-246 की पुलिस टीम के साथ सिकन्दरपुर मैट्रो स्टेशन के नीचे उपस्थित था। इन्हें एक VT एक संदिग्ध काले रंग की स्कोर्पियो गाड़ी जिस पर काली फिल्म लगी हुई है और गाड़ी पर पिछे वाली नम्बर प्लेट भी नही है, यदि आपके एरिया में आए तो काबू करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। कुछ ही समय बाद VT में बताई गई काली स्कोर्पियो गाड़ी इनके पास से बड़ी तेज रफ्तार से निकली, जिसका चालाक गाड़ी को तेज व लापरवाही से चलाते हुए इफ्को चौक की तरफ ले गया। तभी वही गाड़ी इफको चौक से वापिस MG रोड़ की तरफ मुड गई और इफ्को चौक पर लगे पुलिस नाके को तोड़ते हुए MG रोड़ पर दौडती रही। इनके द्वारा हुटर बजा कर उस गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया तो स्कोर्पियो चालक ने उन्हें देखकर इनके इशारे को नजर अंदाज कर दिया और गाडी को नही रोका। जब गाड़ी फिर से सिकंदरपुर मैट्रो स्टेशन के नीचे पहुँची तो काफी भीड़ को देखकर स्कार्पियो गाड़ी के चालक ने गाडी को रोक ली और भीड़ से बचने के लिए गाड़ी चालक ने गाड़ी को लापरवाही व रफ्तार से बैक करके पुलिस की ERV गाड़ी में टक्कर मारी। इसी दौरान भीड़ ने गाडी चालक व गाड़ी मे बैठे व्यक्ति के साथ मार पीटाई शुरु कर दी। पुलिस टीम द्वारा भीड़ को शांत करके उनका नाम पूछा तो गाड़ी चालक ने अपना नाम भारत निवासी गांव सलावतपुर खेड़ी थाना खेकड़ा, जिला बागपत उ.प्र. बतलाया।उनका कहना है कि गाड़ी चालक द्वारा गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगाकर, गाड़ी को लापरवाही से तेज व गलत तरीके से चलाकर अपनी व अन्य लोगों की जान को जोखिम में डालने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने पर इनके खिलाफ पुलिस थाना DLF Ph-2, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित किया गया तथा आरोपित गाड़ी चालक व उसके साथी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपितों के कब्जा से 1 स्कोर्पियो गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। गाड़ी चालक द्वारा थाना प्रबन्धक सुशान्त लोक की गाड़ी को नजर अंदाज करते हुए लापरवाही से गाड़ी चलाने व गाड़ी पर काली फिल्म तथा नम्बर प्लेट ना होने के कारण इस गाड़ी को पकड़ने के सम्बन्ध में VT कराई गई थी। सहायक पुलिस आयुक्त सदर, गुरुग्राम यशवंत HPS, भी उस समय पेट्रोलिंग पर थे और उन्होंने भी इस गाड़ी को काबू करने सम्बन्धी सन्देश जारी किए और स्वयं भी इस गाड़ी को पड़कने के विभिन्न प्रयास किए। पुलिस टीमों द्वारा किए किए प्रयासों के परिणामस्वरूप उपरोक्त गाड़ी को उसके चालक व उसके साथी सहित काबू करने में सफलता मिली।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

