Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश में बीजेपी एक बार पुनः प्रचंड एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है, इस बार फिर भाजपा 300 पार- नड्डा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को बस्ती के सक्सेरिया इंटर कॉलेज मैदान और लखनऊ के आईआईएम रोड, दुबग्गा (काकोरी) में पार्टी की जन-विश्वास यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और जनता से अराजकता, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी की प्रतीक सपा, बसपा और कांग्रेस को करारा सबक सिखाते हुए एक बार पुनः भारी बहुमत से भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि 19 दिसंबर से प्रदेश के सभी छह संगठनात्मक क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी की जन-विश्वास यात्रा शुरू हुई थी। गोरखपुर क्षेत्र की जन-विश्वास यात्रा बलिया से शुरू हुई थी जो आज 62 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने के बाद बस्ती में पूरी हुई और अंबेडकरनगर से शुरू हुई अवध क्षेत्र की जन-विश्वास यात्रा अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती,बहराइच,लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव , रायबरेली और बाराबंकी से होते हुए आज दुबग्गा (काकोरी), लखनऊ में पूरी हुई। बस्ती के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सांसद शिव प्रताप शुक्ला, सांसद हरीश द्विवेदी, सांसद जय प्रकाश निषाद, वरिष्ठ नेता एवं सांसद जगदंबिका पाल, अरविंद मेनन, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। दुबग्गा, लखनऊ की रैली में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अशोक टंडन, ब्रजेश पाठक, श्रीमती स्वाति सिंह, श्रीमती रेखा वर्मा, सांसद उपेंद्र रावत, संजय सेठ, मोहसिन रजा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जन-सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है, वह किया है और जो कह रहे हैं, वह भी करके दिखाएँगे क्योंकि यह केवल और केवल भाजपा है जो कहती है, वह कर के दिखाती है। इसलिए हम पूरे जोश और उत्साह के साथ जन-विश्वासयात्रा लेकर निकले हैं। ऐसी यात्रा निकालने की ताकत न अखिलेश यादव में है न बहन मायावती में और न ही कांग्रेस में क्योंकि उनके पास जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है। यही भारतीय जनता पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियों की कार्यसंस्कृति में अंतर है। उन्होंने कहा कि जन-विश्वास यात्रा ने तय कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बार पुनः प्रचंड एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है। इस बार फिर भाजपा 300 पार। सपा, बसपा और कांग्रेस पर बरसते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को जोड़ा है जबकि विपक्ष ने लोगों को तोड़ा है, उन्हें बांटा है। जिन्होंने हमारा समर्थन नहीं भी किया, उन तक भी हमने समान रूप से विकास का लाभ पहुंचाया है। उन्हें भी आयुष्मान भारत का लाभ मिला है, उज्ज्वला योजना का फायदा पहुंचा है और किसान सम्मान निधि की सहायता मिली है। सपा ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने की राजनीति नहीं की तो ऐसे मौसम में जिन्ना को याद करने की जरूरत क्यों आन पड़ी? जिन्होंने देश का विभाजन किया, उनके नाम पर वोट माँगना – यही तो है अखिलेश यादव की राजनीति। सपा, बसपा और कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ अपने
परिवार का ही स्वार्थ सिद्ध किया, हमने सर्वांगीण विकास किया। आजकल अखिलेश यादव लगातार झूठे वायदे कर रहे हैं लेकिन हमें यह मालूम होना चाहिए कि उनका अतीत क्या है। जब वे मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने क्या किया क्योंकि किसी का अतीत ही तय करता है कि वह भविष्य में क्या करेगा? नड्डा ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के बाद से बहुत फर्क पड़ा है। वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों की हालत ख़राब हुई है और विकासवाद की कार्यसंस्कृति का प्रादुर्भाव हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के बाद जातिवाद, क्षेत्रवाद, वंशवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का अंत हुआ। न जातिवाद रहा, न वंशवाद, न परिवारवाद और न ही तुष्टिकरण। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर लगातार जनता के बीच जा रहे हैं। सपा की पहचान है कुशासन और हमारी पहचान है सुशासन। हम गुड गवर्नेंस की बात करते हैं, वे बैड गवर्नेंस की बात करते हैं। पहले भ्रष्टाचार की बदबू थी, आज ईमानदारी की खुशबू है। अखिलेश जी, इत्र कितना भी लगा लो – बदबू, खुशबू में बदल नहीं सकती। हमारे पास नेता है, नेतृत्व है, नीति है और नीयत भी। विपक्ष के पास मैं अकेला, उसके बाद युवराज, उसके बाद युवराज का युवराज। हमारे पास कार्यकर्ता हैं, उनके पास माफिया हैं। आज उत्तर प्रदेश में माफिया या तो व्हील चेयर पर है, या अस्पताल में, या तड़ीपार या फिर जेल में। फर्क साफ़ दिखता है। डबल इंजन की सरकार में पैसा सीधे लाभार्थियों के
खाते में जाता है लेकिन अखिलेश यादव की सरकार में लाभार्थियों का पैसा उनके खाने के लिए जाता था, लाभार्थियों तक पहुंचता ही नहीं था। अखिलेश यादव पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव आजकल 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का झूठा वादा कर रहे हैं लेकिन सच्चाई ये है कि जो बिजली ही नहीं दे सकता वह बिजली बिल को मुफ्त क्या करेगा! अखिलेश यादव की सरकार में बिजली ही नहीं मिलती थी,आज हमारी सरकार में 24 घंटे बिजली मिल रही है। सौभाग्य योजना के तहत प्रधानमंत्री ने लगभग 2.81 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई, बिजली से वंचित 18,000 गाँवों में बिजली पहुंचाई। उत्तर प्रदेश में भी लगभग 80 लाख घरों में बिजली हमारी डबल इंजन की सरकार ने पहुंचाई है।

Related posts

गौशालाओं को सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि को प्रतिदिन प्रति गाय के हिसाब से बढ़ाया जाए – दीपेंद्र हुड्डा

Ajit Sinha

फर्जी डॉक्टर बन एक महिला टीचर और एक महिला डॉक्टर से शादी और डॉक्टर बन 11 हॉस्पिटलों में नौकरी करने वाला शख्स पकड़ा गया।

Ajit Sinha

ओबीसी और एससी वर्ग की विरोधी है कांग्रेस, जबकि भाजपा ने सभी वर्गों को दिया सम्मान : नायब सैनी

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//zaltaumi.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x