Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

मछली मार्किट में व्यापारी पर जानलेवा हमले का मास्टरमाइंड बिजेंद्र उर्फ लाला व उसका साथी रोहित गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सेक्टर-22 मछली मार्केट में व्यापारी अंसार अली पर मंगलवार शाम जानलेवा हमले का मास्टरमाइंड बिजेंद्र उर्फ लाला व उसके साथी रोहित को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने बताया कि अंसार अली से उसका प्रॉपर्टी विवाद है। उसने गांव खेड़ी, फरीदपुर और पलवल के बदमाशों के साथ मिलकर अंसार अली पर हमला किया था। क्राइम ब्रांच का कहना है कि हमले में शामिल सभी आरोपितों की पहचान हो गई है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसीपी क्राइम अनिल यादव ने बताया कि आरोपित बिजेंद्र उर्फ लाला बड़े स्तर पर गांजा आपूर्ति करता रहा है।साल 2018 में उसे स्पेशल सेल सेक्टर-85 ने गिरफ्तार किया था। कुछ महीने पहले ही वह जमानत पर छूटा और फिर अपना पुराना धंधा शुरू करना चाहता था। इसके लिए उसने अंसार अली से सेक्टर-22 में एक झुग्गी का सौदा किया था। उसमें किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। लाला व उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी क्राइम मकसूद अहमद ने टीम गठित की थी। टीम ने लाला को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और रोहित को पलवल से दबोच लिया। दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उसके बाकी साथियों के ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। लाला को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। वह एक बार फिर नशे का अपना काला कारोबार शुरू करना चाहता था।

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: पीटीआई परीक्षा में नकल करने का प्रयास करने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

Ajit Sinha

फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी में आज फिर निकला कम्युनिटी सेंटर के निकट काफी लंबा जहरीला सांप -देखें वीडियो

Ajit Sinha

फरीदाबाद : अफसोस दिन हमारे गर्दिश में आरहे हैं, ज़ेवर तेरी ये प्यारी मुझको रुला रहे हैं राम।

Ajit Sinha
//ashouthoto.net/4/2220576
error: Content is protected !!