Athrav – Online News Portal
अपराध पंचकूला

हिमाचल से लाई गई चरस को पार्सल के ज़रिए मुंबई भेजने की कोशिश नाकाम, क्राइम ब्रांच ने शातिर तस्कर को किया काबू

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पंचकूला:पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के दिशा-निर्देशों व डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच-19 ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो हिमाचल प्रदेश से चरस लाकर पार्सल के माध्यम से मुंबई भेजने की फिराक में था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है और मामले में अन्य नशा तस्करों की भूमिका की जांच की जा रही है।क्राइम ब्रांच-19 के इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की अगुवाई में टीम को 24 जून को गश्त के दौरान एक पार्सल कंपनी के अधिकारी से सूचना मिली थी कि एक पार्सल जीरकपुर से मुंबई भेजा जा रहा है, जिसकी एक्स-रे जांच में उसमें संदिग्ध नशीला पदार्थ प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम फेज-1 इंडस्ट्रियल एरिया पंचकूला स्थित उक्त पार्सल कंपनी पहुंची और पार्सल को खोलकर जांच की, जिसमें से 320 ग्राम चरस बरामद की गई।

इस मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने आरोपी रवित बजाज पुत्र सुरज मोहन निवासी जिला भटिंडा, पंजाब (वर्तमान में किरायेदार – माया गार्डन, जीरकपुर, पंजाब) को 27 जुलाई को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह चरस मुंबई में अपने किसी साथी को भेजने वाला था, जिससे आगे इसकी बिक्री की जानी थी। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी काफी शातिर तरीके से काम कर रहा था। उसने पुलिस से बचने के लिए पार्सल पर अपनी असली पहचान छिपाकर अपनी दुकान पर काम करने वाले कारपेंटर का नाम और मोबाइल नंबर लिखवा दिया था। लेकिन पंचकूला पुलिस की साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की सतर्कता व गहन जांच के चलते असली आरोपी को ट्रेस कर काबू किया गया।

डीसीपी क्राइम ने आगे बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी एक टैक्सी चालक है और वह यह चरस हिमाचल प्रदेश से खरीदकर लाया था। हमारी टीम अब आरोपी से पूछताछ के आधार पर नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों और सप्लायरों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार करने की दिशा में कार्य कर रही है। इस कार्रवाई से साफ है कि पंचकूला पुलिस नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और नशा तस्करों की कोई भी साजिश अब सफल नहीं हो पाएगी।

Related posts

हरियाणा पुलिस ने आज 22300 नशीली प्रतिबंधित गोलियां की जब्त

Ajit Sinha

मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दो अपहरणकर्ता के कब्जे से अपहृत बच्चे को सही सलामत बरामद, 30 लाख की मांगी गई फिरौती।

Ajit Sinha

शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सूरजपुर के परेड ग्राउंड में बलवा मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x