Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा वीडियो

दहेज के लिए प्रताड़ना की इंतहा, बेल्ट से पीटा, बीड़ी व सिगरेट से जलाया, ससुरालियों पर केस दर्ज -वीडियो में सुने पीड़िता को

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: ग्रेटर नोएडा के जारचा क्षेत्र के सिलारपुर गांव दहेज की मांग पूरी न करने पर पति व ससुर सहित अन्य दो लोगो ने महिला के साथ जमकर मारपीट की और शरीर पर कई जगह सिगरेट से जलाकर दाग डाले, दहेज में स्कार्पियो व पांच लाख रुपये की मांग और संतान न होने से नाराज पति व ससुराल वालों द्वारा महिला का गला दबाकर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। मायके वालों ने पीड़िता को क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया। महिला कोतवाली दादरी में के पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल में बेड पर पड़ी पीड़िता मनीषा के शरीर पर लगे चोट के निशान और बाहें  सिगरेट से जलाए जाने के निशान खुद हकीकत बयान कर रहे है ससुराल वालो ने किस कदर प्रताड़ित किया है। 

पीड़ित मनीषा का कहना है कि ससुरालियों के उससे लगातार दहेज में एक स्कारपीओ और 5 लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी। जब पीड़िता ने इस का विरोध किया तो मनीषा के ससुरालियों द्वारा मनीषा के साथ आए दिन मारपीट किएँ  जाने लगी।  पीड़िता का कहना है कि उसके पति व ससुर मिलकर उसको जबरन बेल्ट से पीटा करते थे जब आरोपियों का मन इतने से नहीं भरता था   तो उसको बीड़ी व सिगरेट से जलाया जाता था जिससे उसके शरीर पर जलने के गंभीर निशान बने हुए।

दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव निवासी अरुण शर्मा ने बताया कि उनकी बहन मनीषा की शादी बीते 12 दिसंबर, 2016 को जारचा क्षेत्र के सिलारपुर गांव निवासी लोकेश शर्मा के बेटे राजीव से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही राजीव व उसके स्वजन पांच लाख रुपये व स्कार्पियो की मांग को लेकर आए दिन उनकी बेटी से मारपीट करने लगे। बेटी की खुशी के लिए उन्होंने दो तीन बार में करीब पांच लाख रुपये आरोपितों को दिए। इसके बाद भी आरोपित अपनी हरकत से बाज नहीं आए। आरोप है कि ससुराल वाले दोबारा पांच लाख रुपये व स्कार्पियो की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि किसी तांत्रिक के कहने पर आरोपित राजीव एक वर्ष से मनीषा पर दबाव बना रहा था कि वह अपनी भतीजी की हत्या कर दे, ताकि उन्हें संतान प्राप्ति हो सके। 

Related posts

एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार यूनीपोल से टकराई, तीन छात्रों की मौत

Ajit Sinha

जेल से जिस्मफरोशी का रैकेट चला रही सोनू पंजाबन के भाई समेत 2 आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-देखें वीडियो

Ajit Sinha

फरीदाबाद:50 करोड़ के घोटाले के मामले में आरोपित सतपाल के दोस्त के घर से एसीबी ने किया 62 लाख रूपए नगद बरामद।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!