सवांददाता ,चंडीगढ़ : पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मृति अखिल भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में मेजबान हरियाणा ने आक्रामक खेल दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी बीपीसीएल को 45-24 से मात दी। इस दौरान दर्शकों को एक से बढक़र एक मुकाबला देखने को मिला।
हरियाणा के मोतीलाल नेहरू स्पोर्टस स्कूल राई (एमएनएसएस), सोनीपत में आज आयोजित तीन दिवसीय पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति अखिल भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का जोरदार आगाज हुआ।
शुरुआती मैचों में सांसद श्री रमेश कौशिक व सोनीपत के उपायुक्त के. मकरंद पांडुरंग ने टीम खिलाडिय़ों का परिचय लेते हुए सभी टीमों को शुभकामनाएं दी। बाद दोपहर शुरु हुए प्रतियोगिता के लीग मुकाबलों की शुरुआत मेजबान हरियाणा और भारत पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (बीपीसीएल) के बीच भिड़ंत से हुई। कप्तान अनूप की अगुवाई में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने दर्शकों के अपार समर्थन के बीच दमदार खेल का प्रदर्शन किया। हरियाणा की टीम ने पहले हाफ में 20-14 से बढ़त बनाई। इस बढ़त को अंत तक बनाये रखते हुए हरियाणा ने अंत में 45-24 से शानदार जीत हासिल की।
दूसरा मुकाबला महेंद्रा एंड महेंंद्रा व सर्विसेज के बीच खेला गया, जिसमें सर्विसेज ने जीत दर्ज की। सर्विसेज ने पहले हाफ में 21-16 से बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में भी सर्विसेज ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। अंत में सर्विसेज ने महेंद्रा एंड महेंद्रा को 40-30 से जोरदार शिकस्त दी।
तीसरा मैच उत्तराखंड व रेलवे की टीमों के बीच हुआ। अनुभवी रेलवे के खिलाडिय़ों ने उत्तराखंड को रोचक मुकाबले में हराते हुए जीत का खाता खोला। रेलवे ने पहले हाफ में उत्तराखंड को 20-13 से पीछे रखा और दूसरे हाफ की समाप्ति तक अंत में रेलवे ने 39-27 से जीत प्राप्त कर अगले दौर में जगह बनाई।
प्रतियोगिता के पहले दिन चौथा मैच उत्तर प्रदेश और एयर इंडिया के बीच खेला गया। कड़े व करीबी मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पहले हाफ में एयर इंडिया पर 13-12 से बढ़त बनाई। जबकि दूसरे हाफ में एयर इंडिया ने आक्रामक खेल दिखाते हुए परिणामों को अपने पक्ष में कर लिया। एयर इंडिया ने आखिर में अपने पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश को 33-24 से मात दी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments