Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

फर्जी वीजा तैयार कर एजेंट ने की लाखों की ठगी, गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला आईजी को मामले की गहन जांच के निर्देश दिए

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार के दौरान प्रदेश के कोने-कोने से आए हजारों लोगों की समस्याओं को देर रात्रि तक सुना। न्याय की आस लेकर प्रदेशभर के फरियादी प्रात: से ही अम्बाला पहुंचने लगे और इस दौरान रेस्ट हाउस में लंबी-लंबी कतारें जनता दरबार के दौरान लगी रही।जनता दरबार में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के कई मामले आए जिसपर गृह मंत्री  अनिल विज ने कबूतरबाजी मामलों के लिए गठित एसआईटी को जांच के निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र से आए फरियादी ने उसे विदेश भेजने के नाम पर एंजैट द्वारा फर्जी वीजा व टिकटें देने बारे अपनी शिकायत रखी।

इस मामले में गृहमंत्री ने एसआईटी प्रमुख अम्बाला रेंज के आईजी से बातचीत की और कहा कि फर्जी वीजा तैयार करने का यह संगीन मामला है और मामले की गहनता से पड़ताल करने के निर्देश उन्होंने आईजी को दिए। इसके अलावा दरबार में विदेश भेजने के नाम पर जो अन्य शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन्हें भी एसटीएफ को मार्क किया गया।वहीं, विभिन्न महिलाओं की शिकायतों पर कार्रवाई न होने पर गृह मंत्री अनिल विज खफा नजर आए। करनाल से आई महिला की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर उन्होंने एसपी करनाल को फोन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि “महिलाओं की शिकायत पर प्राथमिकता से कार्रवाई होनी चाहिए”। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी महिला शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह सबकी समस्याएं सुनकर समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं, और सबको इंसाफ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जनता दरबार बंद कर दिया था लेकिन लोग उनके आवास पर भारी संख्या में आने लगे थे और उनके आवास पर इतनी जगह नहीं है कि वहां लोगों को खडा रख सकूं और बिठा सकूं, लोग धूप में ही खड़े रहते थे जिसके कारण पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार फिर से लगाने का फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें दरबार में आती है उन पर कार्रवाई की जाती है।जनता दरबार में पंचकूला से आए व्यक्ति ने बताया कि एक दवा पीने से उसके बच्चे की तबीयत खराब हुई थी और इस मामले में अन्य बच्चे भी बीमार पड़े थे। उन्होंने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ में बच्चे का आप्रेशन हुआ, मगर अब तक पूरी तरह से तुदरुस्त नहीं है। इस मामले में जब कंपनी की दवा की जांच हुई तो दवा सही नहीं पाई गई। उसने इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जिस पर मंत्री विज ने एसीएस हेल्थ को जांच के निर्देश दिए।जनता दरबार में यमुनानगर से आए व्यक्ति ने उसे विदेश भेजने के नाम पर दो लाख की ठगी करने, कुरुक्षेत्र से आए युवक ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 12 लाख की ठगी करने, कैथल निवासी युवक ने उसे अमेरिका भेजने के नाम पर 20 लाख की ठगी करने की शिकायत दी। इसके अलावा कबूतरबाजी के अन्य मामले आए जिन्हें कार्रवाई के लिए एसआईटी को भेजा गया।जनता दरबार के दौरान करनाल से आए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उसके खेतों से गेहूं की फसल काटने के मामले में पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे, समस्त हरियाणा होमगार्ड की ओर से आए एक प्रतिनिधि ने प्रदेश में 3 हजार होमगार्डों  नियुक्त करने, पीएफ बारे व मेडिकल सुविधा के साथ-साथ पेंशन लगवाने बारे अनुरोध किया। इस मामले में गृहमंत्री ने सम्बन्धित प्रतिनिधि को कहा कि पहले भी होमगार्ड से जुड़े मामलों जैसे उनकी सैलरी को बढ़ाना व अन्य कार्यों को करने का काम किया गया है। जो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है उसके तहत डीजीपी होमगार्ड से चर्चा करेंगे।फरीदाबाद से आए एक व्यक्ति ने मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने बारे, शाहाबाद से आई एक पीडिता ने झगडे के एक मामले में उसके पति का नाम गलत तरीके से दर्ज करने बारे, पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे, पानीपत से आए एक व्यक्ति ने प्लाट के नाम पर उसके साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी  होने बारे सम्बन्धित के खिलाफ पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे, यमुनानगर से आए एक प्रार्थी ने उसके  घर में कुछ दबंगों द्वारा जबरदस्ती घर घुसकर उनके साथ मारपीट करने की शिकायत पुलिस में देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे, रोहतक से आई एक युवती ने प्रॉपर्टी डीलर द्वारा गलत  तरीके से अप्रूवड कालोनी में प्लाट दिलवाने के नाम पर उनके साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी होने की शिकायत पुलिस में देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे अपनी शिकायत रखी।इसी प्रकार फतेहबाद से आए एक दम्पत्ति ने दंबगों द्वारा उनके घर में घुसकर मारपीट करने की शिकायत पुलिस में देने के बावजूद उल्टा उन पर ही मामला दर्ज करने की शिकायत बारे, नरवाना से आए एक व्यक्ति उसके साथ लूटपाट होने बारे, फरीदाबाद से आई एक वृद्ध महिला ने उसके बेटे की हत्या के मामले में संलिप्त तीन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने बारे, यमुनानगर से आए एक युवक ने विदेश भेजने के नाम उसके साथ डेढ लाख रूपये की धोखाधडी होने बारे, गांव कम्बासी से आई एक महिला ने मारपीट के चलते उसके पति का हाथ काटने की शिकायत पुलिस में देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे, कैथल से एक बुजर्ग व्यक्ति ने उसके लडके की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा सही कार्रवाई न करने बारे, अम्बाला निवासी एवं एनआरआई ने उसकी पत्नी द्वारा दहेज के मामले में उसे प्रताडि़त करने तथा पुलिस में इस मामले में शिकायत देने के बावजूद उचित कार्रवाई न किए जाने बारे, रायपुररानी से आई एक प्रार्थी ने उसकी बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस में देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने बारे, छछरौली से आई एक दिव्यंाग महिला ने उसकी लडकी के साथ पडौस में ही रहने वाले युवक द्वारा गल्त हरकत करने बारे पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे, पंचकूला से आए एक व्यक्ति ने प्लाट के नाम पर 57 लाख रूपये की धोखाधडी होने की शिकायत पुलिस में देने के बावजूद उल्टा उस पर ही मामला दर्ज करने बारे शिकायत दी। मंत्री विज ने इसपर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।इसी तरह होडल से आए एक व्यक्ति ने उसके 10 साल के बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने बारे, जींद से आए एक दम्पत्ति परिवार ने उसकी 22 वर्षीय बेटी की गायब होने की शिकायत पुलिस में देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे, असंध से आए एक ट्रक ड्राईवर ने सीआईए पुलिस असंध द्वारा नाजायज रूप से तंग किए जाने बारे अपनी शिकायत रखी।
जींद से आए एक प्रार्थी ने उसके भाई द्वारा सुसाइड किए जाने बारे जिन व्यक्तियों का नाम उसने सुसाइड नोट में लिखा था उनकी गिरफ्तारी न होने बारे, कैथल से आए एक व्यक्ति ने कैथल मार्केट में खरीदारी के चलते वहां पर मार्केट में कहासुनी होने के चलते दबंगों द्वारा उनके साथ बुरी तरह मारपीट करने की शिकायत पुलिस में देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे, तावडू मेवात से आई एक महिला ने अपने बेटे को ससुराल पक्ष द्वारा गायब करने की शिकायत रखी। गृहमंत्री ने सभी प्रार्थियों की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सभी शिकायतों का समाधान होगा।

Related posts

डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने कानूनी नियमों को ठेंगा दिखाने वाले ग्रीन फिल्ड कालोनी के 21 बिल्डरों को भेजा नोटिस, चलेगा बुल्डोज़र।

Ajit Sinha

हरियाणा को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तृतीय पुरस्कार से किया सम्मानित।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पुलिस लाइन सेक्टर-30 के मैदान में दंगा नियंत्रण की बारिकियों का पूर्वाभ्यास

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//zaltaumi.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x