अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा: सेक्टर- 25 स्थित जलवायु विहार में उस समय एक अजीबोगरीब हादसा हो गया जब कार से जा रहे वायु सेना के रिटायर्ड विंग कमांडर की आई-10 गाड़ी अनियंत्रित होकर दो कारों और स्कूटी को टक्कर मारने के बाद एक घर के दीवाल से जा टकराई, और उसमें आग लग गई. गाडी में लगी आग को देखकर विंग कमांडर किसी तरह बाहर निकल आए जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन उन्हें दुर्घटना में गंभीर चोट आई हैं.
मौके पर पहुंची सेक्टर- 20 थाने की पुलिस ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
दुर्घटना के बाद लगी भीषण में जल रही आई-10 गाड़ी सेक्टर- 25 के एम- 124 में रहने वाले 85 वर्षीय पूर्व विंग कमांडर एके जैन की है. नोएडा ज़ोन के एएसपी-1 रजनीश वर्मा ने बताया कि पूर्व विंग कमांडर अपनी आई-10 कार से सेक्टर के अंदर जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई. गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद कार ने 3 गाड़ियों में टक्कर मारते हुए एक घर के दीवार से जा टकराई और उसमें भीषण आग लग गई . और कार देखते ही देखते आग का गोला में तब्दील हो गई ..
एएसपी-1 रजनीश वर्मा ने बताया कि पूर्व विंग कमांडर घायल अवस्था में गाड़ी से बाहर निकल आए जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन उन्हें दुर्घटना में गंभीर चोट आई हैं जिसके कारण उन्हे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है कार में आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर टेंडर की गाड़ियों को भेज करा दिया गया है इस हादसे में किसी प्रकार की संबंधित पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments