अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
कुरुक्षेत्र/ फरीदाबाद:कुरुक्षेत्र में आयोजित अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप में ग्रेटर फरीदाबाद की ओमेक्स स्पा विलेज सोसायटी में रहने वाली 8 वर्षीय आद्विका ने 25 किलो भार वर्ग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। इस शानदार उपलब्धि को प्राप्त करने पर आद्विका के माता-पिता श्रीमती गरिमा सक्सेना व आकाश सक्सेना गर्वित महसूस कर रहे हैं और उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए आद्विका के प्रशिक्षक श्री धर्मेंद्र जी के योगदान को अहम बताते हुए उनके मार्गदर्शन व प्रयासों के लिए प्रशंसा की।
ओमक्स स्पा विलेज के अध्यक्ष हेमंत राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश आहूजा महासचिव एसएस नरूला, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अत्री, सह सचिव मयंक शर्मा अंतुल कुमार, अभिषेक पांडे, संजय झा, आशीष दीक्षित, योगेश धारीवाल, योगेश शर्मा, कोमेश सिंह, सूरज मेनन सहित सोसाइटी के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने आद्विका व उनके परिवार को को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के बधाई दी व हौसला बढ़ाया। सभी ने आद्विका को उसके साहस, लगन और अथक प्रयासों के लिए सराहा और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments