Athrav – Online News Portal
अपराध पंचकूला

बाजार, होटल, रेस्टोरेंट, पार्क अथवा वाहन आदि में बैठकर शराब का सेवन किया तो होगी कार्रवाई-शिबास कविराज

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पंचकूला:जनहित व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पंचकूला पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज ने समस्त थानाध्यक्षों एवं चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों — जैसे बाजार, होटल, रेस्टोरेंट, पार्क, सार्वजनिक परिवहन स्थल अथवा वाहन आदि में बैठकर शराब का सेवन न करे तथा न ही किसी प्रकार की हुड़दंगबाजी व अभद्रता का प्रदर्शन करे।

कमिश्नर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीना, अभद्र व्यवहार करना या अशांति फैलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे आम नागरिकों की शांति और सुरक्षा भी बाधित होती है। यदि किसी भी थाना क्षेत्र या चौकी क्षेत्र से इस प्रकार की गतिविधि की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।इसके अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र में नियमित रूप से पेट्रोलिंग गश्त बढ़ाएं, संवेदनशील और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें तथा होटल, रेस्टोरेंट, पार्किंग स्थलों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखें। इसके लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण भी किए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों पर तुरंत प्रभाव से अंकुश लगाया जा सके।पुलिस कमिश्नर ने यह भी आदेश किया है कि यदि सार्वजनिक स्थल पर कोई व्यक्ति शराब पीते हुए या अनुशासनहीन गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम, शांति भंग करने की धाराओं सहित अन्य सुसंगत कानूनी प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत सख्त दंड दिलाया जाएगा।पंचकूला पुलिस ने आमजन से भी ने अपील की है कि वे ऐसे किसी भी कृत्य को देखकर तत्परता से पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी। पंचकूला पुलिस नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा किसी भी अव्यवस्था को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।पंचकूला पुलिस समस्त नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करती है कि वे अपने आस-पास कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का समर्थन करें और सार्वजनिक स्थलों की गरिमा को सुरक्षित रखने में योगदान दें।

Related posts

फरीदाबाद: पुलिस प्रशासन ने चलाया “ऑपरेशन आक्रमण”, किए 52 मुकदमें दर्ज , 87 आरोपितों को किए गिरफ्तार । 

Ajit Sinha

खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग का करोड़ो रूपये के गबन का इनामी आरोपित फूड इंस्पेक्टर एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

Ajit Sinha

खून के बदले खून: पिता के हत्या का बदला, 10 वर्ष बाद दोस्तों के साथ मिलकर राहुल सोलंकी की हत्या करके लिया -अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x