Athrav – Online News Portal
अपराध चंडीगढ़ हरियाणा

एसीबी,हिसार की टीम ने आज पवनव प्रवीन डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, ट्रेजरी को रिश्वत के लेने के मामले में गिरफ्तार किया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: एंटी करप्शन ब्यूरो, हिसार की टीम को शिकायतकर्ता पूजा निवासी गांव साहलेवाला, तहसील तोशाम, जिला भिवानी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह महिला एवं बाल विकास विभाग, भिवानी में बतौर महिला सुपरवाईजर तैनात है। उसका सिटीजन एनपीएस  अकाउंट बना हुआ था। उसके पास Employee NPS Account न होने के कारण उसका माह जनवरी व फरवरी 2025 का वेतन नही बना। महिला एंव बाल विकास विभाग भिवानी द्वारा उसके सिटीजन एनपीएस अकाउंट को Employee NPS Account में बदलवाने के लिए ट्रेजरी ऑफिस, भिवानी को लिखा गया है। इस कार्य के लिए वह ट्रेजरी ऑफिस, भिवानी में तैनात कर्मचारी प्रवीन कुमार से मिली। प्रवीन कुमार ने उससे कहा कि आप पवन कुमार, वशिष्ठ सॉल्यूशन शॉप, नजदीक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भिवानी से मिल लो तो वह आपको इस कार्य होने बारे सब बता देगा। उसके उपरान्त प्रवीन कुमार, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के कहे अनुसार वह आरोपित  पवन कुमार उपरोक्त से मिली तो उसके द्वारा उसके कार्य करवाने के लिए आरोपित  प्रवीन कुमार उपरोक्त के लिए  2500/-रुपए  बतौर रिश्वत की मांग की गई।शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई  करते हुए  एसीबी की हिसार टीम द्वारा आरोपित  पवन कुमार (प्राइवेट व्यक्ति) भगवान निवासी गली न. 11, संचालक वशिष्ठ सॉल्यूशन शॉप, भिवानी को शिकायतकर्ता पूजा उपरोक्त से 2500/- रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया तथा इस प्रकरण में पवन कुमार के सगे भाई आरोपित  प्रवीन, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, ट्रेजरी ऑफिस, भिवानी को भी गिरफ्तार किया गया है तथा उपरोक्त दोनो आरोपितों  के विरुद्ध मुकदमा  सख्या 6, दिनांक 12.3.2025, धारा 7ए 7ए., भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार में दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्रवाई  गवाहों के समक्ष पारदर्शिता के साथ की गई तथा इस कार्रवाई  में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 की भी पालना की गई हैं। 

Related posts

अवैध वसूली करने वाले एक बदमाश को अपराध शाखा ,सेक्टर -31 ने किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर विकास कुमार यादव ने आज 12 सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किए हैं-लिस्ट पढ़े ।

Ajit Sinha

17 अक्टूबर को पंचकूला में होगा प्रधानमंत्री का आगमन, दशहरा ग्राउंड, सेक्टर 5 में होगा शपथ ग्रहण समारोह

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x