Athrav – Online News Portal
गुडगाँव राजनीतिक

हरियाणा में ईमानदार सरकार बनाने का ‘आप’ ने लिया संकल्प: डॉ. सारिका वर्मा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम :आम आदमी पार्टी हरियाणा के डॉक्टर विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सारिका वर्मा द्वारा किया जा रहा जनसंपर्क कार्यक्रम जारी है। इसे लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है। डॉ. सारिका वर्मा और उनकी टीम गुरुग्राम व बादशाहपुर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रही है। लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलने के बाद इन क्षेत्रों में शाम को प्रोजेक्टर लगवा कर इसके माध्यम से दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का प्रदर्शन करवा रही हैं। आप सरकार द्वारा स्कूलों, अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिक, बिजली और पानी सहित विकास से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिस तरह के बेहतरीन कार्य दिल्ली व पंजाब में किए जा रहे हैं उसकी विस्तृत जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं। वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता हरि सिंह चौहान ने कहा कि हरियाणा में आप की लहर तेजी से आगे बढ़ रही है। व्यवस्थाओं में बदलाव के लिए हरियाणा की जनता आप की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच रह कर उनकी समस्याओं को, उनकी आवाज को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं। संगठन की मजबूती से जुड़े कार्यक्रम भी चल रहे हैं।

जिला की ट्रेड विंग सचिव सिद्धांत गुप्ता ने बताया जनसंपर्क अभियान के दौरान आप की नीतियों को विस्तार से समझाते हुए काफी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण भाजपा सरकार की वादाखिलाफी है। आज जिस तरह देश में बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार का ग्राफ बढ़ रहा है,इस स्थिति ने भाजपा सरकार के प्रति जनता के विश्वास को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक पार्टी के लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। डॉ. सारिका ने बताया कि  आज कल प्रदेशभर में हमारे संगठन का और विस्तार हो रहा है। प्रत्येक वार्ड में 21—21 लोगों की टीम बनाई जा रही है। सभी साथी मिलकर पार्टी का विस्तार करवा रहे हैंl श्यामलाल बामनिया ने शिवजी पार्क में, प्रताप कदम ने जैकमपुरा में, सचिन शर्मा ने मुल्लाहेड़ा गांव में, निकेश अरोड़ा, उर्मिल राणा ने पटेल नगर में ,श्रीपाल प्रजापति ,बृजेश  खटाना ने झाड़सा में, शत्रुंजय बरनवाल ने कोटा कॉलोनी गांधी नगर बादशाहपुर में, शिवांग सिंह,भूपेंद्र परमार ने सुभाष नगर में और पारस जुनेजा, वीणा हंस ने मदनपुरी में मोहल्ला सभा और प्रोजेक्टर शो का आयोजन किया।  आज शाम को आदर्श नगर में और कल शाम सुखराली गांव में मोहल्ला सभा और प्रोजेक्टर शो किया जाएगा। अपने जनसंपर्क व प्रोजेक्टर से जुड़े कार्यक्रम के दौरान डॉ. सारिका ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासन में जिस तरह से दिल्ली व पंजाब में खुशहाल माहौल है उस स्थिति को हमारी पार्टी हरियाणा में भी लाना चाह रही है। इतना तो तय है कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय मुद्दे हावी रहेंगे। शहर के लोग व्यवस्थाओं से पूरी तरह नाखुश हैं। सड़क, कूड़ा प्रबंधन,बिजली, पानी से लेकर प्रशासनिक कामकाज की व्यवस्थाएं भी सही ढंग से आगे नहीं बढ़ रहीl वास्तविकता तो यह है कि हरियाणा में भ्रष्टाचार पहले से बढ़ा है।आम लोग अपना काम करवाने के लिए आज भी दर—दर की ठोकरें खा रहे हैं। आम जन की कहीं कोई सुनवाई नहीं। भ्रष्टाचार को लेकर पहले और अब में कोई अंतर नहीं हुआ है। व्यवस्थाओं में खामियां बढ़ती जा रही हैं। आम जनता से जुड़ी सुविधाओं की बात की जाए तो वह गुरुग्राम में नदारद हैं। बिजली, पानी, सड़क, सीवर, स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़ी जो सुविधाएं किसी शहर में एक नागरिक को मिलनी चाहिए वह गुरुग्राम में कम नहीं बल्कि नदारद हैं। सड़क के नाम पर गड्ढे, पानी के नाम पर बदबू, बरसात का पानी सड़क पर बहना, 25 लाख की आबादी पर एक सौ बेड का अस्पताल, पढ़ाई के नाम पर ना पर्याप्त शिक्षण संस्थाएं, यह हाल है मिलेनियम सिटी गुरुग्राम का। सरकार यह बताए कि जो शहर हरियाणा को 60 प्रतिशत से अधिक रेवेन्यू देता है उसे उसके बदले में क्या मिला। इस राज्य में विभिन्न दलों की सरकार का आना, जाना, दावे, वादे, घोषणाएं बहुत हुई लेकिन गुरुग्राम की स्थिति आज भी जस की तस है। बेरोजगारी हरियाणा में चरम सीमा पर हैं। रोजगार के अभाव में प्रदेश के युवा अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं। देश की जनता का विश्वास अब भाजपा से उठने लगा है। लोगों को इस बात का एहसास होने लगा है कि एक चेहरे को ब्रांड बनाना, उस पर भरोसा करना उनकी जेब पर भारी पड़ रहा है। पुरानी योजनाओं को नया नाम देकर और उसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम जोड़ कर भाजपा खूब राजनीतिक लाभ ले चुकी, लेकिन यह दांव अब आगे सफल होने वाला नहीं है। भाजपा की कथनी और करनी का अंतर सामने आ चुका है। लोग खुद इस बात को महसूस कर रहे कि ब्रांड मोदी पर भरोसा करने का खामियाजा उन्हें बढ़ती महंगाई, अपराध और भ्रष्टाचार के रूप में भुगतना पड़ रहा है। 

Related posts

फरीदाबाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को कोर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त करने पर, ख़ुशी का माहौल।

Ajit Sinha

फैमिली आईडी में आय के लिए स्वप्रमाणित पत्र दे सकते हैं नागरिक – डीसी

Ajit Sinha

बीजेपी हिंदुस्तान को तोड़ने, नफरत फैलाने ,हिंसा फैलाने का काम कर रही है-मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी को लाइव सुने।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x