Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा राष्ट्रीय हाइलाइट्स

पाकिस्तान से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफ़ाश, नोएडा से जीशान अली समेत अल कायदा के 4 आतंकी गिरफ्तार


अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
गुजरात एटीएस ने इंस्टाग्राम के ज़रिए पाकिस्तान से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफ़ाश किया है। चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें दो आतंकी गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा से पकड़े गए हैं। ये चारों नकली नोटों के रैकेट और आतंकी संगठन की विचारधारा को फैलाने में शामिल थे।
ये नोएडा में वही दुकान है, जहां पर आरोपित  जीशान अक्सर आता था। वह दुकान पर अक्सर घंटों बैठा रहता था। आरोपित जीशान नोएडा में ललियाना गांव का रहने वाला है। करीब 30 दिन पहले उसने दुकान के पास ही किराए पर कमरा लिया था। जान मोहम्मद ने बताया कि ATS की टीम आई थी, वो जीशान को मंगलवार दोपहर 1:30 बजे के करीब पकड़ कर ले गई। जीशान के अलावा ATS ने दो आतंकी गुजरात, एक दिल्ली से पकड़ा है. चारों आरोपित अल कायदा के अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े बताए जा रहे हैं। ATS आरोपितों  को अपने साथ गुजरात ले गई है।  

गुजरात ATS के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया दिल्ली के मास्टरमाइंड मोहम्मद फैक पाकिस्तान के इंस्टाग्राम के हैंडलर के संपर्क में था, टेरर एक्ट की चर्चा पाकिस्तान से करता था और इंस्टाग्राम के जरिए ही यह लोग एक दूसरे के संपर्क में थे और इंस्टाग्राम के जरिए ही अलग अलग ग्रुप बनाकर लोगों को रेडिकलाइज करते थे। तलवारें, अल-क़ायदा सामग्री और आपत्तिजनक पोस्ट जब्त किए गए हैं। । फंडिंग से जुड़े संबंधों की जांच की जा रही है।

 डीआईजी ने बताया, यूएपीए की धारा 13, 18, 38, 39 और बीएनएस की धारा 113, 152, 196 और 68 के तहत एफआईआर दर्ज की है। सैफुल्लाह और फरदीन को आज कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। बाकी दो आरोपितों  को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। हमें फरदीन से ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।

Related posts

रावण 20 फीट और मेघनाथ और कुंभकरण का 15-15 फीट का पुलता को आतिश बाजी के बाद जलाया गया का पूरा वीडियो देखें

Ajit Sinha

तेलंगाना में बोले राहुल गांधी: बीआरएस और भाजपा ने लूटे एक लाख करोड़

Ajit Sinha

आत्मनिर्भर भारत में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है फरीदाबाद इंडियन ऑयल का रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर: नितिन गडकरी

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x