Athrav – Online News Portal
नोएडा वीडियो

दीपक की एक चिंगारी ने देखते ही देखते खुशिओ को गम में तब्दील कर दिया, 22 झुग्गियाँ जल कर खाक, 25 को रेस्क्यू-देखें वीडियो

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के थाना फेस-2 में भंगेल गांव की झुग्गी बस्ती में पूजा के लिए जलाए  गए दिए  से निकली एक चिंगारी ने झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते एक एक कर झुग्गियाँ धू-धू कर जलने लगी। आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों  ने आग पर काबू पाया तब तक 22 झुग्गियाँ जल कर खाक हो गई थी। इस अग्निकांड में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। 

नवरात के पूजा की तैयारी बड़ी धूमधाम से की जा रही थी….लेकिन दीपक की एक चिंगारी ने देखते ही देखते घर की खुशिओ को गम में तब्दील कर दिया..ये हादसा हुआ थाना फेस 2 क्षेत्र में स्थित भंगेल गांव के झुग्गी बस्ती में जहां शनिवार देर रात देवी पूजा के लिए जलाए दीए  से आग लग गई। झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते एक एक कर झुग्गियाँ धू-धू कर जलने लगी। लोग बदहवास से अपनी जान बचने और समान बचाने के लिए भागने लगे। आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियों ने  करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया।

25 लोगों को कड़ी मशक्कत बाद रेस्कू किया गया। लेकिन तब तक 22 झुग्गियाँ जल कर खाक हो गई थी। सीएफ़ओ अरुण कुमार ने बताया की भंगेल गांव में शनिवार रात करीब 10 बजे आग लागने की सूचना मिली थी, दमकल की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया। 22 झुग्गियों जल गई लेकिन हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लागने के कारण और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Related posts

हत्या के मामले में 8 साल से अधिक समय से फरार चल रहे एक इनामी अपराधी को एसटीएफ ने एयरपोर्ट से दबोचा

Ajit Sinha

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट में वांटेड 25 हजार के इनामी, गोली लगने से घायल।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद मुख्य बाजार में आज रात एक कपडे की दुकान मैं लगी भयंकर आग ,धु धु जलती हुई देखिए इस वीडियो में

Ajit Sinha
error: Content is protected !!