अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा की कोतवाली फेस 2 पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है,जो पहले लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर बुलाता था और बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर वसूली करता था.पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.जिसमें से दो युवती भी हैं. इनके पास से 70 हजार रुपये नगद, पांच मोबाइल फोन और एक क्रेटा कार बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के गिरफ्त में खड़े लालू यादव, अंकित कुमार, ललित,अंजलि बैसला और सोनिया,हनी ट्रैप गैंग के मेंबर हैं। डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि वादी ने थाना फेस -2 में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके अनुसार वादी ने रीयल मीट गर्ल दिल्ली एप पर सर्फिंग करते हुए अपना मोबाइल फोन नंबर वेबसाइट पर ऐड कर दिया था. इसके बाद उसके मोबाइल पर के व्हाट्सएप पर कुछ लड़कियों के फोटो आने लगे और फिर एक लड़की की कॉल आई.
जिसने दोस्ती करने की बात कह कर वादी को मिलने के लिए सेक्टर- 110 यथार्थ हॉस्पिटल के सामने तिकोना पार्क पर मिलने के लिए बुलाया, जब वह वहां पहुंचा,तो उसे दो लड़कियां मिली और मुलाकात के दौरान ही दोनों उसके साथ गलत हरकतें करने लगी और बोली रुपए मंगवा लो वरना हम यहां पर शोर मचाएंगे.इसी दौरान दो अन्य लड़के भी गाड़ी में आकर बैठ गए और ब्लैकमेल करने लगे. इन चारों ने मिलकर वादी को डरा धमका कर उससे 2 लाख 40 हज़ार ऐंठ लिए इसके बाद भी फोन पर डरा धमका कर पैसे देने के लिए मजबूर करने लगे।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि वादी के मुकदमा दर्ज करने के बाद से इस गैंग के सदस्य फरार हो गए थे. पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से इस ग्रुप के लोगों को कृष्णा होटल और बायोडायवर्सिटी पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। डीएसपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि इस गैंग के द्वारा अब तक 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को शिकार बनाया जा चुका है और आरोपित 25 से 30 लाख की उगाई कर चुके हैं, उन्होंने बताया कि यह गैंग ग्राहकों को 5 से 10 हजार तय कर भ्रमित करते थे. लेकिन उनका असली मकसद ब्लैकमेल कर सामाजिक अपमान और पुलिस का भय दिखाकर धनराशि वसूल करना था।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments