अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:हरियाणा ऊर्जा विभाग के सचिव एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ए. श्रीनिवास ने आज एफआईए हाउस में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। प्रबंध निदेशक ने इस बैठक में औद्योगिक प्रतिनिधियों द्वारा रखे गए प्रस्तावों पर बिंदुवार विचार विमर्श किया गया। औद्योगिक प्रगति को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति का ढांचागत विस्तार करने और आवश्यक त्वरित कार्यों में देरी न करने तथा अभियन्ता की वित्तीय शक्तियों को भी बढ़ाने का निर्णय किया गया। उन्होंने बिजली की बढ़ती मांग के अनुरूप आगामी योजनाएं बनाने और दीर्घकालिक योजनाएं बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बढ़ती बिजली मांग को पूरा करना हमारी अपनी जिम्मेवारी है। भविष्य की योजनाएं बनाने का निर्णय आज वर्तमान में ही करना है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद सर्कल को 2888 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। जिसमें 70 औद्योगिक फीडर और 84 शहरी फीडर सहित सभी श्रेणियां शामिल हैं। डीपीआर स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट टीम द्वारा तैयार किया गया है और इसे नियामक आयोग द्वारा विधिवत अनुमोदित किया गया है। इस परियोजना के लिए निविदा मई इसी माह में जारी हो जाएंगी। ए श्रीनिवास ने बताया कि एचईआरसी ओपन एक्सेस विनियमों को बरकरार रखते हुए ओपन एक्सेस मामलों का समाधान किया जाएगा। बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं एवं बिजली की त्वरित बहाली सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल मरम्मत वैन की तैनाती की जाएगी। रात्रिकालीन लाइन मरम्मत के लिए उचित मैनपावर की व्यवस्था होगी। रात्रि के समय अतिरिक्त स्टाफ और एक उप मंडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। इस बैठक में बताया गया कि गत 5 वर्षों में फरीदाबाद में 5 नए पावर हाउस बनाए गए हैं, जिसमें दो 220 केवी और तीन 66 केवी के सबस्टेशन हैं। इसके अतिरिक्त इस वर्ष 2 नए सबस्टेशन भी चालू किए जाएंगे। इसी माह एक 66 केवी सबस्टेशन चालू हो जाएगा और एक 220 केवी सबस्टेशन आगामी 4 माह में चालू किया जाएगा। एचवीपीएनएल पावरहाउस की अतिरिक्त क्षमता बनाकर उन्नत करने, नए पावर स्टेशन बनाने, वर्तमान पावर स्टेशन पर फरीदाबाद में बिजली आपूर्ति सुचारू है और इसमें ओर बेहतरी की जाएगी। विश्वसनीय तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति से डीएचबीवीएनएल पर उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ा है। बैठक में जानकारी दी गई की वित्त वर्ष 2024-25 में औद्योगिक श्रेणी की खपत वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 23412 लाख यूनिट की तुलना में बढ़कर 27690.04 लाख यूनिट हो गई है, यानी वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में 4278.04 लाख यूनिट या 18.27% की वृद्धि हुई है। इस बैठक में सभी उद्योगपतियों ने अपने-अपने औद्योगिक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए संभावित बिजली की मांग के अनुरूप इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने और नए सब स्टेशन बनाने की मांग रखी। इस बैठक में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राज भाटिया, आईएमटी औद्योगिक एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद राणा,एफआईएमटी औद्योगिक एसोसिएशन अध्यक्ष एमएल शर्मा,एफएसआईए एसोसिएशन अध्यक्ष जीसी नारंग, 58 उद्योग संघ अध्यक्ष एससी गर्ग,सरूरपुर उद्योग संघ अध्यक्ष जितेंद्र शाह, डीएलएफ उद्योग एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल, एफआईए के भूतपूर्व अध्यक्ष एसके जैन, एफआईए इलेक्ट्रिक पैनल के राजन घई, कार्यकारी सचिव कर्नल पीके शर्मा सहित औद्योगिक संगठनों के सचिव शामिल हुए। बिजली विभाग की ओर से इस बैठक में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक संचालन विपिन गुप्ता, फरीदाबाद के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल, एचवीपीएन के अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल, सभी डिवीजन के कार्यकारी अभियंता शामिल हुए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments