Athrav – Online News Portal
हरियाणा

नए साल में बडी सौगात:126 करोड रूपए से भालौठ सबब्रांच को मिलेगी संजीवनी


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गोहाना: सोनीपत और रोहतक जिला में हजारों एकड़ जमीन और लाखों आमजन की पानी की प्यास बुझाने में बीते 53 सालों से अहम भूमिका निभा रही भालौठ सब ब्रांच को पांच दशक बाद संजीवनी मिलने जा रही है। नहर की जर्जर लाइटिंग और टूटे पुल, घाट और मोघों को बनाने के लिए नाबार्ड की 600 करोड़ रुपए की परियोजना के तहत नए साल में भालौठ सब ब्रांच का जीर्णोद्धार नए साल में होने जा रहा है। गोहाना, बरोदा और गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा के दो दर्जन से अधिक गांवों के लिए जीवनदायिनी इस नहर पर खूबडू हैड से मोई हैड तक 126 करोड रूपए की राशि खर्च की जाएगी, जिसके लिए 25 किलोमीटर नहर की लाइनिंग का टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया है।
 
गोहाना से विधायक एवं हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शनिवार को सिंचाई विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि खूबडू हैड से निकली भालौठ सब ब्रांच 53 साल पहले पक्की की गई थी। इसके बाद पुनर्निर्माण नहीं होने से इस नहर की लाइनिंग लगभग खत्म हो चुकी है, जिसके चलते नहर अपनी क्षमता के अनुरूप पानी का बहाव नहीं झेल पा रही। यही नहीं इसपर जगह-जगह बनाए गए पुल, घाट और मोघे खत्म होने से हजारों एकड़ भूमि को जरूरी पानी नहीं मिल पा रहा। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि खूबडू हैड से मोई हैड तक 25 किलोमीटर खण्ड में नहर की लाइनिंग के लिए 69 करोड़ 89 लाख रुपए के दो टेंडर हो चुके हैं, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू किया जाएगा। इस राशि से नहर की पूरी लाइनिंग नए सिरे से की जाएगी, जिससे 2100 क्यूकि क्षमता वाली इस नहर की 33 प्रतिशत क्षमता बढ़कर 2700 क्यूसिक हो जाएगी।

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि भालौठ सब ब्रांच के इस खण्ड के लिए 56 करोड़ रुपए के दो टेंडर तैयार किए जा चुके हैं, जिसमें नहर के सभी खराब हालत वाले पुलों को नया व चौड़ा बनाया जाएगा। जहां-जहां सड़क क्रॉस हो रही है, वहां पर नए घाट बनाए जाएंगे। इसी प्रकार नहर के सभी गेट नए लगाए जाएंगे। यह काम नहर की लाइनिंग का काम पूरा होने के बाद किया जाएगा। डॉ.अरविंद शर्मा ने बताया कि इस नहर के पुनर्निर्माण से गोहाना व बरोदा हलके के 28 गांवों को सीधे तौर पर लाभ होगा। इसमें तेवडी, छोटा बजाना, बडा बजाना, कासंडा, कासंडी, दुभेटा, सरगथल, जोली, लाठ, न्यात, ककाना भादरी, दमकन खेडी, कटवाल, रिवाडा, मोई हुड्डा, बली-ब्राह्मणान, आंवली, गुमाना, गुहणा, फरमाना-माजरा, बिलबिलान, सिकंदरपुर माजरा, रभडा, पूठी, रूखी, काहनी, घिलौड कलां को इसका सीधा लाभ होगा। इन गांवों और गोहाना शहर को खेतों में सिंचाई के लिए पानी व आमजन के पीने के लिए पानी, पशुओं के तालाबों को भी पर्याप्त पानी मिलेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बलराम कौशिक, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण खुराना, अरुण बड़ौक, कुलदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना को भाजपा ने न केवल संगठनात्मक जिला का दर्जा दिया है, अपितु पुलिस जिला भी बनाया है। गोहाना को जिला बनाने के मापदंड पूरे करने के लिए गोहाना, बरोदा व खरखौदा को जोड़ने का विषय था, लेकिन खरखौदा वालों के इनकार के कारण दो उपमंडल का मापदंड अधूरा रह गया, जबकि आबादी और गांवों का मापदंड पूरा है। उन्होंने कहा कि गोहाना को जिला बनाने के लिए वो पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने मजबूती के साथ पैरवी की गई है तथा भविष्य में भी की जाएगी।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 3 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है -लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

करनाल जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा जारी: किसान महापंचायत के संदर्भ में इंटेलीजेंस रिपोर्टों से संकेत- पढ़े

Ajit Sinha

चंडीगढ़: 20000 लेते आबकारी निरीक्षक, 10000 लेते कंप्यूटर ऑपरेटर व 9000 रिश्वत लेते लाइनमैन व माली रंगेहाथ अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x