Athrav – Online News Portal
नोएडा स्वास्थ्य

कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट की आहट के बीच दो महीने बाद कोविड अस्पताल में भर्ती 74 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट की आहट के बीच गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के संक्रमण को रोकने और नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक कदम उठाना शुरू कर दिया है, लेकिन एक बार फिर करोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है. वही सेक्टर-39 के कोविड अस्पताल में भर्ती 74 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की मुसीबत बढ़ा दी है.  बुजुर्ग मरीज अपनी बेटी और दामाद मिलने के लिए कुछ समय पहले नोएडा में आए थे, इससे पहले वह केरल गए थे.
 
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गौतम बुद्ध नगर की जिले की रिपोर्ट में कोरोना के नई तीन संक्रमित रोगी मिले हैं जबकि 4 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं.  वर्तमान में 20 सक्रिय मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. एक बार फिर संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। जिले में करीब दो माह बाद शुक्रवार को सेक्टर-39 के कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित 74 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वह करीब 10 दिन से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें एक दिन पहले ही तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था। चिकित्सकों के मुताबिक बुजुर्ग को वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी थी। नोएडा कोविड अस्पताल के क्रिटिकल केयर इंचार्ज टीके सक्सेना ने बताया कि सेक्टर-33 स्थित प्रकाश अस्पताल से एक दिसंबर को संक्रमित बुजुर्ग रेफर होकर सेक्टर-39 कोविड अस्पताल आए थे। उनकी कोरोना की आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उन्हें हृदय व फेफड़े संबंधी बीमारी थी। काफी पहले लकवा का अटैक भी पड़ा था। उनकी तबीयत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। पुरानी बीमारियों के चलते बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी रही। ऑक्सीजन सेचुरेशन 80 होने के चलते उन्हें 15 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट दी गई। वहीं, बाइपैप आदि मशीनों के जरिए उन्हें बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन गुरुवार को उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर दवाइयां दी गई, लेकिन गुरुवार रात पौने तीन बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। जिले में 13 अक्टूबर के बाद यह जिले में पहली कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। मृतक के दामाद भी संक्रमण के कारण कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, अब अस्पतालों में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। कोरोना रोधी टीका न लेने वालों में संक्रमण खतरनाक हो रहा है। वर्तमान में कोविड अस्पताल में चार संक्रमित भर्ती हैं, जिनमें से एक ने टीका नहीं लगवाया है, उसकी तबीयत भी बेहद खराब बताई जा रही है।

Related posts

फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित से शहरवासियों को छुटकारा मिलना मुश्किल,176 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 2411 तक पहुंचा।  

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने आज ब्रांडेड कंपनी के स्किन क्रीम बनाने वाली एक कंपनी का पर्दाफाश किया है।

Ajit Sinha

पटाखों के पास जलता दिया रखने के कारण वेदांतम सोसाइटी के 17वीं मंजिल के फ्लैट में लगी आग, काबू पाया

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x