अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
केंद्रीय गृह एवंसहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उनके त्याग, समर्पणऔर राष्ट्र सेवा को विशेष रूप से रेखांकित किया। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना का सजीव उदाहरण है और उनकेनेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। शाह ने कहाकि त्याग और समर्पण के प्रतीक, करोड़ों देशवासियोंकी प्रेरणा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक जीवन में पांच दशक से अधिकसमय से देशवासियों के कल्याण हेतु बिना रुके और बिना थके कार्य किया है। वे हर एक देशवासी के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’की जीवंत प्रेरणा हैं।
संघ से संगठन और सरकार तक मोदी की जीवन यात्रा यह दर्शाती हैकि जब निश्चय हिमालय के समान अडिग और दृष्टि समुद्र के समान व्यापक हो, तो बड़े सेबड़े परिवर्तन संभव हो जाते हैं। शासन व्यवस्था में शुचिता, निर्णयों में दृढ़ताऔर नीतियों में स्पष्टता लाते हुए प्रधानमंत्री ने वंचितों, पिछड़ों, गरीबों, महिलाओं और आदिवासियों को शासन के केंद्र में स्थान दिलाया है। केंद्रीय गृह एवंसहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करोड़ों देशवासियोंके जीवन में अकल्पनीय परिवर्तन लाते हुए उन्हें ‘विकसित भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की यात्रा से जोड़ा है, जिस पर पूरे देशको गर्व है। बीते चार दशकों से अलग-अलग दायित्वों में मोदी के साथ कार्यकरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और हर भूमिकामें उन्होंने ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को आगे रखा है।
चाहे संघ के प्रचारक हों,भाजपा के संगठन मंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री या बीते 11 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने सदैव रचनात्मक कार्यों और निर्णयों को प्राथमिकता दी है।यह सभी कार्यकर्ताओं के लिए हर्ष का विषय है कि उनके हर निर्णय ने देश को आगे बढ़ायाहै। शाह ने कहाकि जिन क्षेत्रों तक विकास पहुंचना कठिन था प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वहां भी विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर पहुंचाहै। असम का सबसे लंबा पुल, कश्मीर का चिनाब रेलवे ब्रिज, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चरऔर सेमीकंडक्टर यूनिट जैसी उपलब्धियां भारत को नए आयामों पर ले जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेयह सिद्ध कर दिया है कि गरीबों का कल्याण और अर्थव्यवस्था का उत्थान समानांतर संभवहै। उनके नेतृत्व में भारत 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। IMF नेभारत को ग्लोबल इकोनॉमी का ब्राइट स्पॉट कहा है और देश का ग्रोथ रेट दुनिया में सबसेऊंचा रहा है। आज देश के 60 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ रहे हैं और भारत वैश्विक अर्थव्यवस्थाका नेतृत्व कर रहा है। केंद्रीय गृह एवंसहकारिता मंत्री ने कहा कि समस्याओं का दूरदृष्टि से समाधान करना मोदी केव्यक्तित्व की विशेषता है। युद्धों और तनाव के दौर में वे पूरी दुनिया के लिए संवाद-सेतुबनकर उभरे हैं। इसी कारण 27 देशों ने उन्हेंसर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया है, जो उनकी वैश्विक लीडरशिप का प्रमाण है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत अंतरिक्षसे लेकर समुद्र की गहराई तक नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी कोविड वैक्सीन, रक्षा प्रणाली,स्टार्टअप्स, इनोवेशन और किसानों के उत्थान से लेकर मैन्युफैक्चरिंग मिशन तक, हर क्षेत्रमें स्वावलंबी भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments