अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:बिहार में लाखों लोगों की भागीदारी वाली ऐतिहासिक ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का सोमवार को पटना में एक विशाल रैली से समापन हो गया, जिसमें उमड़ा भारी जनसैलाब विपक्ष की एकजुट ताकत और वोट चोरी के खिलाफ जनता के गुस्से को दर्शा रहा था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजद नेता तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, इंडिया गठबंधन के नेता एम.ए. बेबी, एनी राजा, संजय राउत, जितेंद्र आव्हाड, युसुफ पठान, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में गांधी मैदान से हाईकोर्ट के पास स्थित अंबेडकर प्रतिमा तक यात्रा के 16वें दिन मार्च निकाला गया। इस दौरान महात्मा गांधी जी और बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई।
डाकबंगला चौराहे पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी का मतलब अधिकार, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी है। भाजपा जनता से सिर्फ वोट नहीं छीन रही, इसके बाद जमीन, राशन कार्ड, सब कुछ छीन लिया जाएगा और अडानी-अंबानी को दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी की हत्या करने वाली शक्तियां संविधान की हत्या का प्रयास कर रही हैं।चुनावों में की गई धांधली को लेकर बड़ा खुलासा करने की घोषणा करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा को चेतावनी दी कि उन्होंने महादेवपुरा में तो एटम बम दिखाया था, अब हाइड्रोजन बम आ रहा है। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन बम से वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश के सामने आ जाएगी, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।
वोटर अधिकार यात्रा की ऐतिहासिक सफलता पर राहुल गांधी ने लालू प्रसाद यादव,तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी, बिहार कांग्रेस नेतृत्व, कांग्रेस एवं इंडिया कार्यकर्ताओं और प्रदेश के युवाओं का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने पूरे देश को संदेश दिया है कि वह वोट चोरी नहीं होने देगी। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा पूरी ताकत से की जाएगी।वहीं मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने इस यात्रा को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन यह सफलतापूर्वक पूरी हुई। इस यात्रा ने पूरे देश को जगा दिया है। बिहार में एसआईआर के जरिए की जा रही वोट चोरी का जिक्र करते हुए खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले देश की करोड़ों की दौलत अपने दोस्तों को बांट दी, पब्लिक सेक्टर बेच दिए और फिर उनकी धनशक्ति से विपक्षी सरकारें गिरा दीं। अब चोरी के बाद भाजपा डकैती पर उतर आई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष को सही ठहराने का हवाला देते हुए यह भी कहा कि भाजपा ने संसद में वोट चोरी पर चर्चा तक नहीं होने दी। मोदी को चुनावी प्रधानमंत्री बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे बोगस वोटरों से लेकर झूठे प्रचार, झूठी घोषणाएं, झूठी योजनाएं और जुमलेबाजी करते हैं। पहले काला धन खत्म करने की बात करने वाले प्रधानमंत्री अब काले या सफेद धन से फर्क न पड़ने की बात करते हैं। खरगे ने वोट के अधिकार को बचाने की अपील करते हुए कहा कि यह गरीबों,दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और महिलाओं का बुनियादी हुकूक है। कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा के साथ गठबंधन करने को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि उनमें अन्याय के खिलाफ लड़ने की ताकत नहीं थी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार समाजवादी विचारधारा छोड़कर आरएसएस की झोली में गिर गए। उन्होंने आगे कहा कि 11 साल से मोदी सरकार बिहार में शुगर फैक्ट्री खोलने की बात ही कर रही है, पर एक भी शुरू नहीं की। उन्होंने बिहार की जनता से प्रदेश की डबल इंजन की भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। खरगे ने यह भी कहा कि मोदी के साथी ट्रंप को सनातनी बताते थे। लेकिन आज अमेरिका के चलते करोड़ों गरीब मछुआरे, किसान और कारीगरों की रोजी रोटी खतरे में है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments