अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: जिला बाल कल्याण परिषद, गुरुग्राम द्वारा संचालित जगन्नाथ आश्रम बालगृह में शनिवार को हरियाली तीज महोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। जिला बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष डा. लवलीन कौर, आइआरएस मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंची और बाल गृह में रह रही बच्चियों का उत्साहवर्धन किया। डा. लवलीन कौर ने कहा कि तीज का पर्व न केवल भारतीय संस्कृति की समृद्धता को दर्शाता है, बल्कि यह वर्ष भर के त्योहारों की श्रृंखला की शुरुआत भी है। यह पर्व नारी शक्ति, प्रकृति और हरियाली के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बाल गृह की बच्चियों के साथ पारंपरिक लोक गीतों का आनंद लिया साथ ही झूला झूल कर बच्चों के साथ पर्व की खुशियां साँझा की। इस अवसर पर तीज के पारम्परिक व्यंजन भी तैयार किए गए।
उन्होंने उपस्थित बच्चों और महिलाओं को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों एवं त्योहारों के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे पर्वों को हर्षोल्लास व सामाजिक सहभागिता के साथ मनाकर हम अपनी परंपराओं को जीवंत रखते हैं। इसके उपरांत उन्होंने बाल गृह में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया।
मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने जिला बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव डॉ. सुषमा गुप्ता के कुशल नेतृत्व एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष व डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में बच्चों के कल्याण के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती है।
तीज महोत्सव में बाल गृह की बालिकाओं और महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में लोकगीत गाए, नृत्य प्रस्तुत किए और झूले झूले। सभी ने तीज के पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया।इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती सुरेखा हुड्डा व समस्त स्टाफ एवं बालगृह में रह रहे बच्चे उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments