Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म और इलाज न मिलने से हुई मौत के लिए जदयू-भाजपा सरकार जिम्मेदार- कांग्रेस

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:कांग्रेस ने बिहार में नौ वर्षीय दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म और उचित इलाज न मिलने से हुई उसकी मौत के लिए जदयू-भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे संस्थागत हत्या करार दिया है। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन और कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने कहा कि बिहार की जदयू-भाजपा सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है। राज्य में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने बताया कि बिहार में रोज आठ हत्याएं, 33 अपहरण और 134 से अधिक जघन्य अपराध घटित हो रहे हैं। रंजीत रंजन ने कहा कि 26 मई को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड में नौ साल की दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसके गले को रेत दिया गया और फिर उसे ईंट भट्ठे के गड्ढे में फेंक दिया गया। उसके शरीर पर 20 जगह चाकू से वार किए जाने के निशान मिले।

कांग्रेस सांसद ने घटना के बाद प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता का भी उल्लेख करते हुए बताया कि जब लोग एफआईआर दर्ज कराने गए, तो पुलिस ने उल्टा उन पर लाठीचार्ज कर दिया। उन्होंने बताया कि बच्ची के साथ इस दरिंदगी को अंजाम देने वाला आरोपी पहले भी हिंसक प्रवृत्ति का रहा है। उन्होंने पूछा कि यदि आरोपी पहले से हिंसक था तो वह बाहर कैसे घूम रहा था? उन्होंने आगे कहा कि बिहार महिला कांग्रेस अध्यक्ष समेत अन्य कांग्रेस नेता पीड़िता से मिलने अस्पताल गए। बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने उसे एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेजने की अपील की, लेकिन जदयू-भाजपा सरकार ने यह बात नहीं मानी। शनिवार को स्वास्थ्य बिगड़ने पर जब बच्ची को पटना लाया गया तो एम्स पटना ने यह कहकर हाथ खड़े कर दिए कि वहां विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं। इसके बाद बच्ची को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया, जहां वह पांच घंटे तक एंबुलेंस में ही पड़ी रही। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं के हस्तक्षेप के बाद बच्ची को पीएमसीएच के बच्चा वार्ड में भर्ती किया गया, लेकिन तब तक उसकी स्थिति बेहद नाजुक हो चुकी थी। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।रंजीत रंजन ने हाल के दिनों में बिहार के मुजफ्फरपुर,छपरा, सीतामढ़ी, बेतिया, मुंगेर व अररिया में हुई दुष्कर्म की अन्य घटनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में लगातार जघन्य अपराध हो रहे हैं और सरकार कान में तेल डालकर सो रही है। वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ. शमा मोहम्मद ने भी बिहार में दलितों और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त की। डॉ. मोहम्मद ने भाजपा नेताओं पर दुष्कर्म के आरोप लगने और उन पर कोई कार्रवाई न होने का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जब नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा था, तब बृजभूषण शरण सिंह अंदर मौजूद था और देश की पहलवान बेटियों के साथ पुलिस मारपीट कर रही थी। बिलकिस बानो के बलात्कारियों को भाजपा नेताओं ने फूल-मालाएं पहनाईं। भाजपा के शासन में मणिपुर में महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुए, लेकिन कई मामलों में एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। इसके अलावा शनिवार को कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत जी की स्वर्गीय मां के लिए भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला द्वारा अमर्यादित टिप्पणी की गई। शमा मोहम्मद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ऐसे प्रभावशाली आरोपियों को बचाने का काम करती है।

Related posts

देश के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने देशवासियों और देश जांबाजों से क्या कहा,आप सुनिए इस वीडियो में।

Ajit Sinha

चीते ने शिकार के लिए लगाई दौड़ तो बारहसिंगा ने ऐसे दिया चकमा, सीधे दौड़ते हुए किया ऐसा.देखें वायरल वीडियो

Ajit Sinha

मॉडल और अभिनेत्रि आंचल कुमार मित्तल ने एक ओटीटी सम्मेलन में बिखेरा अपना जलवा*

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x