Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ फरीदाबाद राजनीतिक हरियाणा

पहलगाम में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिए उनके सम्मान को हरियाणा के सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपने शब्दों से उजाड़ने का काम किया – दीपेन्द्र हुड्डा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा चंडीगढ़ में ‘जय हिन्द’ सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के महासचिव व राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, सांसद जय प्रकाश, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, सांसद वरुण मुलाना, कांग्रेस के सभी विधायकगण, पूर्व विधायकगण, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, सुरेश गुप्ता, संगठन महासचिव जयदीप धनखड़ समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। जय हिन्द सभा को संबोधित करने के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद सम्पूर्ण विपक्ष ने एकजुट होकर देश की सेना और सरकार को समर्थन दिया और पूरी मजबूती से साथ खड़ा रहा। हमें अपनी फौज पर फख्र है। जय हिन्द कार्यक्रम हमारी सेना और बहादुर सैनिकों के परिवार के समर्थन में और उनको धन्यवाद देने के लिए ही आयोजित किया गया है। इस दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने देश के सशस्त्र बलों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया कि देश की सेना ने जो शौर्य दिखाया है, जिस तरीके से कार्रवाई की है वो दुनिया के सामने एक उदाहरण है। जिसे वहां मौजूद सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर एक स्वर में पारित किया।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिये उनके सम्मान को बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपने शब्दों से उजाड़ने का काम किया है। उन्होंने सवाल किया कि कहाँ है महिला आयोग, उसने अब तक इन बयानों का कोई संज्ञान क्यों नहीं लिया? दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जिन बहन-बेटियों का सिंदूर उजड़ा है वो सभी हमारी बहन-बेटी हैं और पूरा देश उनके साथ एकजुट है। किसी भी राजनीतिक दल की ये विचारधारा नहीं होनी चाहिए कि उनका दल देश से पहले है। लेकिन भाजपा की ओर से लगातार गैर-जिम्मेदाराना बयान आये। हरियाणा की बेटी हमारी वीरांगना हिमांशी नरवाल को सबसे पहले ट्रोल किया गया। कर्नल सोफिया कुरैशी को निशाने पर लिया गया। भाजपा के एक उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सेना बीजेपी नेता के चरणों मे नतमस्तक है। विदेश सचिव को निशाने पर लिया गया। ये कतई स्वीकार्य नहीं है। भाजपा नेताओं द्वारा अपने बयानों से एकजुटता को तोड़ने की कोशिश की गयी जिससे दुश्मन के मनोबल को बढ़ाने का काम किया गया।सचिन पायलट ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत एक है। हमने सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया। सरकार को तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। ताकि संसद से एक संदेश जाए कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिये पूरा देश एकजुट है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक नहीं 8 बार कहा कि हिन्दुस्तान को व्यापार का डर या लोभ या दबाव दिखाकर युद्धविराम कराया। भारत सरकार ने इसका खंडन तक नहीं किया ये आश्चर्य की बात है। भारत सरकार को बताना चाहिए कि क्या विवशता थी कि युद्धविराम की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति कर रहे हैं। भाजपा के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग चाहे वो मध्य प्रदेश के मंत्री, उप-मुख्यमंत्री हों या हरियाणा के राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा हमारी सेना, सेना के बहादुर अधिकारियों और पहलगाम हमले में मारे गये लोगों व उनके परिवार के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया। उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इनके खिलाफ अपनी चुप्पी नहीं तोड़नी चाहिए। क्या उनको अपने पदों से बर्खास्त नहीं करना चाहिए। इसके उलट भाजपा लगातार विपक्ष पर सवाल उठाती है। भाजपा हर बार विपक्ष पर उंगली उठाती है, उसे अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। पायलट ने कहा कि पाकिस्तान ने चीन के समर्थन के साथ भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ करायी। पूरा विश्व जानता है कि पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में था। पाकिस्तान ने लादेन को पनाह दी, मसूद अजहर हो या कोई और आतंकवादी, वो पाकिस्तान के संरक्षण के साथ अपनी गतिविधियों को चलाता है। हम लगातार कहते आए हैं कि पाकिस्तान आतंकियों को पोषित करने वाला प्रश्रय देने वाला देश है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि युद्धविराम की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा की गई और अमेरिकी राष्ट्रपति हों या विदेश मंत्री उन्होंने कहीं एक बार भी आतंकवाद शब्द का जिक्र भी नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा भारत के साथ पाकिस्तान को एक पलड़े में कभी नहीं तौला गया। ये भारत का अपमान है। आईएमएफ से पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर पैसा मिला है। क्या गारंटी है कि पाकिस्तान इन पैसों का उपयोग आतंकी गतिविधियों को बढ़वा देने में नहीं करेगा। इसके अलावा, पाकिस्तान को चीन जैसे देशों का समर्थन मिला लेकिन भारत के समर्थन में उसके मित्र देश भी आगे नहीं आए, जो सरकार की कूटनीतिक विफलता है। इस अवसर पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी राजनीति से पहले देश को मानती है। देश के दुश्मन की नजर जब देश पर होगी तो सबसे पहले कांग्रेस पार्टी एकजुटता से आगे आयेगी। आज पूरी दुनिया में देश के 7 प्रतिनिधिमंडल अपनी बात कहने गये हैं। दुनिया के सामने उजागर करें कि ये विश्वास लायक मुल्क नहीं है। पाकिस्तान सीघी लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं है तो पीठ पीछे वार करता है। पाकिस्तान के सच को उजागर करना इसलिये जरुरी है कि युद्ध के बाद सीजफायर हुआ तो पाकिस्तान को आईएमएफ द्वारा 1 अरब से ज्यादा का लोन दिया गया। पाकिस्तान को ये किस बात का इनाम दिया जा रहा है। आतंकवाद का समर्थन करने वाले देश को दुनिया इनाम नहीं दे सकती।
इस दौरान विधायक अशोक अरोड़ा के साथ पिछले दिनों हुई घटना के विरोध में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकारों को लेकर एकजुटता से लड़ेगी। हम माननीय राज्यपाल महोदय से समय लेंगे और वहां जाकर अपनी बात रखेंगे और सड़क से संसद तक इस लड़ाई को लड़ेंगे। जिला विकास निगरानी समिति में अगर अफसर जनप्रतिनिधि की बात नहीं सुनेंगे, तो जिन लाखों मतदाताओं ने हमें अपनी जिम्मेदारी सौंपी है उनकी लड़ाई कहां लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वो समझते थे कि मुख्यमंत्री जी स्वयं सांसद रहे हैं और कहेंगे कि ये गलत हुआ और अधिकारियों को निर्देश देंगे कि सांसदों, विधायकों के अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने पक्षपात किया है। इस पर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले को प्रिविलेज कमेटी में भी लेकर जाएगी। उन्होंने सरकार को इस मुद्दे पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए 3 दिन का समय दिया और कहा कि 3 दिन में अगर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो इसके बाद कांग्रेस पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी।  
**

Related posts

फरीदाबाद : थर्मोकोल बनाने वाली एक बड़ी कंपनी में आज प्रात लगी भयंकर आग, लगी इस आग पर 10 से अधिक दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू।

Ajit Sinha

किसानों की घर वापसी के दौरान हरियाणा में सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए किए गए व्यापक प्रबंध

Ajit Sinha

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x