अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जिला पुलिस प्रशासन के अपराध शाखा के अलग -अलग टीमों ने 18 आरोपितों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 18 देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ जिला के विभिन्न थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों की माने तो आगे भी अवैध हथियारों को रखने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर- 65 की टीम ने इरशाद (26) व अजीत( 25), अपराध शाखा एवीटीएस ने लालचंद (21) व इरसाद(25), अपराध शाखा सेक्टर- 56 ने राज कुमार (25), अपराध शाखा उंचा गांव ने मनोज( 36), अपराध शाखा डीएलएफ ने 2 आरोपित विवेक (19) व धीरज (20), अपराध शाखा बॉर्डर ने 2 आरोपित बिजेन्द्र (28) व रवि (35), अपराध शाखा सेक्टर 48 ने फैयाज खान (23), अपराध शाखा एनआईटी ने 3 आरोपित गौरव( 23) राहुल (20) व करण शर्मा (26), अपराध शाखा सेक्टर- 85 ने 2 आरोपित दिग्मबर (19) व राजेश (28) व अपराध शाखा सेक्टर- 30 ने 2 आरोपित लखन (25) व राहुल (25) को देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकार आरोपितों से 18 देशी कट्टा तथा राहुल व इरसाद से 1-1 कारतूस भी बरामद हुआ है। सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments