अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:रेलवे मंत्रालय व जिला प्रशासन की नाकामी की वजह से ग्रीन फील्ड कॉलोनी और उसके आस पास के कई सोसायटियों के सैकड़ों लोग अपना जीवन खतरे में डाल कर रोजी रोटी कमाने के लिए निकले है, पर आज शुक्रवार को तड़के हुए मूसलाधार बारिश की वजह से एनएचपीसी चौक से ग्रीन फील्ड कॉलोनी के बीच जो रेलवे अंडरपास है,उसमें कई-कई फुट ऊपर तक पानी भर गया। इस अंडरपास के किनारे में रेलवे मंत्रालय और जिला प्रशासन ने पैदल जाने आने के लिया एक रास्ता लाखों रूपए की लागत से वाकवे बनाया था,जोकि लोहे का बना है, इस सोच के साथ की वाकवे रेलवे अंडरपास पर बनाया गया था कि रेलवे अंडरपास में चाहे जितना भी पानी भरा हो, ग्रीन फील्ड कॉलोनी सहित आसपास के सोसायटियों के लोगों को आने -जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी, ना ही उन्हें रेलवे लाइन पार करके आना- जाना पड़ेगा, इससे उनके जीवन को खतरा है। पर आज की बारिश ने इनकी सभी तैयारी की पोल खोल कर रख दी है।

देखा गया है कि आज तड़के हुए मूसलाधार बारिश की वजह से रेलवे अंडरपास में बारिश का पानी भर गया जो कई फुट ऊंची थी। आज सुबह जो अपने ड्यूटी जाने के लिए लोग अपने घर से नहा धोकर , साफ़ सूथड़े कपडे पहन कर ऑफिस जाने के लिए निकले थे , उनकी तादाद बहुत ज्यादा थी, आज जैसे ही रेलवे अंडर पास के निकट पहुंचे तो अंडरपास में काफी बारिश का पानी भरा हुआ था। लोग यह देख कर बहुत खुश हुए रेलवे मंत्रालय व जिला प्रशासन ने मिलकर जो “वाकवे” बनाया है। इससे वह एनएचपीसी चौक स्थित नेशनल हाइवे पर पहुंच जाएंगे पर ऐसा नहीं हुआ , यह आधा अधूरा वाकवे बनाया गया है जो ग्रीन फील्ड की तरफ से खुला है वाकवे के रास्ते जाने का, इसके आगे बंद है। इस कारण से लोगों को लगभग 10 फुट की ऊंचाई पर चढ़ कर ऊपर आना पड़ा है, किसी को लगभग 10 -10 फुट नीचे कूद कर जा रहे है। इसमें महिलाएं , लड़कियां , लड़के , बुजुर्ग , बच्चे सभी वर्ग के लोग शामिल है। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस सिर्फ गेट बंद कर दिए है दोनों तरफ से , ताकि कोई गाड़ी लेकर जमे हुए बारिश के पानी में फंस न जाए। जो लोग 10 -10 फुट ऊंचाई से कूद रहे , और ऊपर की तरफ जान जोखिम में डाल चढ़ रहे है उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

