अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हिन्दू पर्व समिति द्वारा ग्रीन फील्ड कॉलोनी के जेएमडी ग्राउंड में बुधवार की महाशिवरात्रि उत्सव बड़े ही हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया, और इस पावन अवसर पर भगवान शिव की बरात निकाली गई जिस का जगह -जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत गया , और भगवान के प्रसाद भी वितरित की गई, विवाह के पंडाल पर पहुंचने पर भगवान शिव (दूल्हा) का भव्य स्वागत किया गया। और नए दूल्हा -दुल्हन की सच की शादी हिन्दू-रीति रिवाज के अनुसार कराई गई। इस दौरान हजारों के तादाद में शिव भक्त मौजूद थे। यह कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संस्थापक दीपक गुप्ता, संयोजक राजकुमार खुराना व प्रधान शुभम अग्रवाल, उप -प्रधान जगबीर सिंह ,पी.सी सैनी व कोषाध्यक्ष अनिल गटवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ग्रीन फील्ड के सी ब्लॉक स्थित प्राचीन सनातन धर्म महादेव मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली गई, इस बारात में भगवान शिव भक्त रास्ते भर नाचते और झूमते हुए जेएमडी ग्राउंड में पहुंची, इस बीच में बिल्डर राज पाल चौहान व उनकी धर्मपत्नी निर्मला चौहान ने भगवान शिव पर पुष्प वर्षा की, और पूजा अर्चना की तथा हाथ जोड़ को उनके रथ को प्रसन्न मुद्रा में आगे की ओर बढ़ाया। इसके बाद गेट नंबर -दो के रास्ते मॉल रोड से गुजरते वक़्त रास्ते में बिल्डर अजय गोयल, सुनील अग्रवाल, योगेश कुमार, प्रतीक आहूजा, अरविन्द यादव, मनीष बिष्ट , रवि सिंघल व हिमांशु अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भगवान शिव की बारात का पुष्प वर्षा करके उत्साहपूर्वक स्वागत किया। और भगवान शिव की पूजा अर्चना की, और झूम कर नाचे व प्रसाद स्वरूप पेठे की मिठाई, फल में केला, सेव् व पानी की बोतलें भक्तों को वितरित किए।
इस विशेष अवसर पर प्रधान शुभम अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी जसप्रीत कौर, करन सिंह और उनकी धर्म पत्नी रौशनी ने कहा कि बहुत ही शानदार तरीके से महाशिवरात्रि पर्व मनाई गई है, यहां अलग -अलग प्रकार के देवी -देवताओं की झांकियां प्रस्तुत की गई , और नए एक जोड़े की शादी बड़े धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ कराई गई, यहां का नजारा बहुत ही अद्भुत है। भगवान शिव का आशीर्वाद रहा तो अगले साल इससे भी बेहतरीन और शानदार तरीके से महाशिवरात्रि पर्व मनाएंगे। इस महाशिवरात्रि उत्सव में भोजन की व्यवस्था बिल्डर सुनील अग्रवाल की तरफ से की गई थी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments