अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर-28 हरिनगर के लोग सीवरेज के पानी के जमा होने से नारकीय जीवन जीने को मजबूर  है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ आज अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों के साथ सीवर के गंदे पानी में खड़े होकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।  इस दौरान स्थानीय निवासियों ने सुमित गौड़ को बताया कि यह पानी बरसात का नहीं बल्कि सीवरेज का पानी है, जिसने उनका जीवन नर्क बना दिया है, इस जलभराव के चलते उन्हें आवागमन में तो दिक्कत आती ही है, साथ ही साथ बदबू के चलते यहां जलजनित बीमारियां भी फैलने लगी है, लेकिन स्थानीय विधायक व प्रशासनिक को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि उनकी कालोनी पिछले नौ सालों से बुनियादी सुविधाओं की मार झेल रही है, लेकिन आज तक यहां विकास के नाम पर एक ईट भी नहीं लगी। लोगों की बातें सुनने के बाद सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को जनसुविधाएं देने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है, इस सरकार में केवल भ्रष्टाचार का बोलबाला है, बिना रिश्वत के नगर निगम के अधिकारी कोई काम नहीं करते। उन्होंने कहा कि हरिनगर के हालात देखकर वह हैरान है कि यहां के लोग कैसे जीवन जी रहे है, क्या यही भाजपा की स्मार्ट सिटी है? उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के भाजपा विधायक से कहा कि वह सेक्टरों का नहीं बल्कि अपनी विधानसभा की कालोनियों में जाकर देखें तो उन्हें नौ सालों का विकास दिख जाएगा और अगर उनमें हिम्मत है तो वह कालोनियों में जाकर जनता से जनसंवाद करें, तब उन्हें पता चलेगा कि वह कितने पानी में है। श्री गौड़ ने कहा कि कागजों में विकास की बातें करने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है और लोग अब इस सरकार को चलता करने का मन बना चुके है। सुमित गौड़ ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सीवरेज के इस गंदे पानी की निकासी नहीं की गई तो वह तो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नगर निगम मुख्यालय के बाहर तथा फरीदाबाद के विधायक के निवास के बाहर गंदा पानी डालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 
Related posts
                    0
                    0
                    votes
                Article Rating
                
                             Subscribe
                            
                        
                                            
                             Login                        
                    
                        0 Comments                    
                                        
                    
                                                                        Oldest
                                                                        
                                
                                                
                                                                            Newest
                                                                                Most Voted
                                                                        
                             Inline Feedbacks                    
                    View all comments
                

