Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

सीएम मनोहर लाल जी सूरत नगर,गुरुग्राम के निवासियों की समस्याओं का करों समाधान, नगर निगम के लोग हैं निक्क्मा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: आज सूरत नगर निवासियों ने एकत्रित होकर गलियों में भरे सीवर के पानी के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर निगम गुरुग्राम के खिलाफ नारेबाजी की। सूरत नगर निवासियों ने बताया कि पिछले काफी समय से सूरत नगर में सीवर के ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई  अमल में नहीं लाई गई। पिछले दिनों जब ज्यादातर गलियां सीवर के पानी से भरी खडी थी तब निगम अधिकारियों पर दबाव दिया गया तो जनवरी के पहले सप्ताह में नगर निगम की ओर से सूरत नगर फेस-1 की सीवरों की सफाई का टेंडर जारी किया गया। लेकिन आज एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोई भी व्यक्ति सफाई करने नहीं आया। सूरत नगर निवासियों ने कहा कि लगता नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारी गैर जिम्मेदार हो गए हैं।

जो एक महीना का समय बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई  अमल में नहीं ला रहे। लगता है अधिकारियों को जनमानस की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। सिर्फ अपने दफ्तरों में बैठकर कागजों में टेंडर जारी करके गुरुग्राम नगर निगम के खजाने को लूटने में लगे हुए हैं। सूरत नगर के स्थानीय निवासियों ने जिसमें महिलाओं और पुरुषों ने भारी संख्या में एक मत होकर कहा कि अगर एक सप्ताह में सूरत नगर की गलियों को सीवर के गंदे पानी से आजादी नहीं मिली एक सप्ताह के बाद 20 फरवरी 2023 को नगर निगम कार्यालय सदर बाजार गुरुग्राम का घेराव करेंगे। सूरत नगर निवासियों ने बताया कि गली नं. 6 और 9 में पिछले डेढ़ दो साल से सीवर का पानी भरता है। जिसमें कई बुजुर्ग व्यक्ति चलते-चलते गिर चुके हैं। बच्चों और माताओं को वहां से निकलना बड़ा मुश्किल हो गया है।

उसके बावजूद भी न जनता के चुने हुए प्रतिनिधि और न नगर निगम में बैठे मोटी-मोटी तनख्वाह लेने वाले अधिकारियों ने कोई संज्ञान लिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गलियों में सीवर के ढक्कन भी टूटे हुए हैं। जिसको ठीक न करके अधिकारी किसी घटना के घटित होने का इंतजार कर रहे हैं। इस अवसर पर रामानन्द जिंदल, होशियार सिंह, सतीश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सतबीर सिंह, नवीन शर्मा, सूरत नगर के पूर्व प्रधान मनोज शर्मा, राममोहर ,गगन शर्मा, आनन्द चौबे, राजीव त्यागी, हरिराम, प्रीतम सिंह, बीपी मुद्रा, पवन कुमार, अशोक चावला, कौशल्या देवी, सरोज बाला शर्मा, रामकुमार त्यागी, जगदीश त्यागी, कलावती, फूलमती, राजबाला, किशोरी लाल गुप्ता, हरियाणा सरकार में असंगठित क्षेत्र के लिए बनी निगरानी कमेटी के सदस्य योगेश शर्मा, जसवंत सिंह, शिवनाथ मोर्या, बलबीर  सिंह सहित काफी संख्या में सूरत नगर की महिलाएं और पुरूषों ने रोष व्यक्त किया।

Related posts

जम्मू- कश्मीर के डोडा में बलिदान हुए विकास का पैतृक गांव दोहला में राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Ajit Sinha

238 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान: 152 यूनिट रेडक्रास सोसायटी और 86 यूनिट सिविल अस्पताल ने किया एकत्र

Ajit Sinha

तुम बाहर के लोग यहां आकर करते हो काम…कहते हुए हमलाबरों ने किया हमला, शख्स की मौत

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x